ना दें अफवाहों पर ध्यान, रविवार को दिन में खुलेंगे सभी दुकान, रांची डीसी ने किया साफ..

सोशल मीडिया के जरिए रांची में ये अफवाह फैलाई जा रही है कि रविवार को शहर के बाजार, दुकान, प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। लेकिन जिला प्रशासन रांची ने इस अफवाह का खंडन किया है। रांची उपायुक्त छवि रंजन ने उस अफवाह का खंडन किया है जिसमें रांची में रविवार सुबह से ही दुकान बंद करने की बात कही जा रही है। उपायुक्त ने बयान जारी कर कहा है कि ये पूरी तरह से कोरी अफवाह है, इस पर यकीन न करें। जिला प्रशासन इस अफवाह का खंडन करता है। दुकानदार निश्चिंत होकर दुकान खोलें।

रांची उपायुक्त ने ये साफ किया कि राज्य सरकार के आदेश के मुताबिक, 8 अप्रैल से 30 अप्रैल तक शाम 8 बजे के बाद दुकानों को बंद करने का निर्देश जारी किया गया है। दिनभर बाजार बंद करने संबंधी कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया है। सरकार की ओर से जारी आदेश में इसका कहीं कोई जिक्र नहीं है।

उपायुक्त छवि रंजन ने कहा है कि सभी जिम और पार्क 8 अप्रैल से 30 अप्रैल 2021 तक पूर्णतः बंद रहेंगे। परन्तु बाजार रात्रि 8 बजे तक खुले रह सकते हैं। रात 8 बजे के बाद ही दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया गया है। रांची वासियों से यह अपील है कि ऐसे किसी भी पूर्णतः बाजार बंदी की अफवाह पर ध्यान न दें। शनिवार या रविवार के दिन भी बाजार यथावत 8 बजे रात तक खुले रहेंगे। राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करें।