छठे JPSC परीक्षा में फिर पाई गई गड़बड़ी, नेत्रहीनों के लिए आरक्षित पदों पर हुआ दृष्टिवान अभ्यार्थियों का चयन..

छठे जेपीएससी के संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा के परिणाम में आने वाले विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे। पूर्ण व आंशिक रूप से दृष्टिहीन अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित 7 में से 2 सीटों पर साधारण दृष्टि वाले अभ्यर्थियों का चयन कर दिया गया है। परीक्षा में इन सीटों के लिए केवल 5 ही योग्य उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए थे जिसके कारण 2 सीटें खाली रह गईं। नियम के अनुसार खाली रह गए दोनों सीटों को अगली नियुक्ति वर्ष के लिए बकाया(बैकलॉग) माना जाना चाहिए। लेकिन जेपीएससी ने कुल 326 पदों में से केवल 324 पदों के लिए अनुशंसा करने के बजाय पूरे 326 पदों के लिए राज्य सरकार को अनुशंसा प्रेषित कर दी। इससे संबंधित श्रेणी के उम्मीदवारों को अगली नियुक्ति वर्ष में नुकसान होगा।

आरक्षण के प्रावधान

* संकल्प संख्या 5671 दिनांक 4-7-2016 के नियम सात में निःशक्तों के लिए दिये गये आरक्षण में अदला-बदली का प्रावधान है।

* नियम ( 7.1) बेंचमार्क निःशक्तताग्रस्त व्यक्ति की नियुक्ति यदि सुयोग्य उम्मीदवार के अभाव में किसी नियुक्ति वर्ष में नहीं की जा सके, तो बाद के नियुक्त वर्ष में आरक्षण का अग्रणयन किया जायेगा यदि नियुक्ति वर्ष में सुयोग्य उम्मीदवार उपलब्ध नहीं हो, तो पहले बेचमार्क निःशक्तता के चार प्रवर्गों के बीच आरक्षण का अदला बदली किया जायेगा।

* नियम (7.2) नियुक्ति वर्ष के अगले नियुक्ति वर्ष में यदि

सुयोग्य बेचमार्क निःशक्तता व्यक्ति उपलब्ध नहीं हो तो विभागाध्यक्ष के अनुरोध पर निःशक्तता से भिन्न व्यक्तियों से आरक्षित पद भरे जा सकते हैं।

* नियम (7.3) रिक्तियों की अदला बदली के प्रस्ताव में महिला बाल विकास व सामाजिक सुरक्षा विभाग का अनुमोदन जरूरी है।

* नियम (7.4) यदि बेंचमार्क निःशक्तता के लिए आरक्षित पद नियुक्ति वर्ष या अगली नियुक्ति वर्ष में नहीं भरे जा सके, तो ऐसी रिक्ति अगली चक्र के लिए बैकलॉग रिक्ति के रूप में अग्रणीत किये जा सकेंगे।

राज्य में लागू आरक्षण नियम के अंतर्गत छठी जेपीएससी परीक्षा के कुल 324 रिक्त पदों में से निःशक्त अभ्यर्थियों के लिए विभिन्न सेवा संवर्गों में कुल 16 पदों पर क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था की गयी थी. इसमें से पूर्ण व आंशिक रूप से दृष्टिहीन के लिए सात, बहरापन श्रवण निःशक्त के लिए पांच और चलन निःशक्त अभ्यर्थियों के लिए चार पद आरक्षित किये गये थे। अंतिम परिणाम घोषित करने के बाद जेपीएससी द्वारा सरकार को भेजे गये नियुक्ति-अनुशंसा पत्र में निःशक्त उम्मीदवारों के लिए आरक्षित सीट व चयनित उम्मीदवारों का उल्लेख किया गया है।

क्षैतिज आरक्षण द्वारा भरी गयी सीटों की स्थिति:

— दृष्टि निःशक्त के 7 आरक्षित पदों के मुकाबले 5 योग्य उम्मीदवारों की अनुशंसा की गयी है। दो पदों पर अनुशंसा नहीं की गयी है।

— श्रवण निःशक्त के 5 पदों के मुकाबले 5 नियुक्तियों की अनुशंसा की गयी है।

— चलन निःशक्त के 4 पदों के मुकाबले 2 की अनुशंसा की गयी है। 2 चलन निःशक्त मेरिट लिस्ट के हिसाब से चुने गये हैं। इसलिए क्षैतिज आरक्षण के चारों पद भर गये हैं।

— महिलाओं को लिए आरक्षित 15 पदों के विरुद्ध

अलग से चयन नहीं किया गया, क्योंकि मेरिट लिस्ट में 73 महिलाएं आ गईं हैं।

— खेल-कूद के लिए आरक्षित छह सीटों के मुकाबले कोई योग्य उम्मीदवार नहीं मिला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×