बकरीद पर्व को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद, इंटरनेट मीडिया पर पुलिस की रहेगी नजर..

धनबाद : बकरीद पर्व को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली हैं। बकरीद के पर्व को लेकर पूरे जिले में शांति बनाए रखने के लिए जहां चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। वहीं जिला प्रशासन की नजर इंटरनेट मीडिया पर भी रहेगी। ये निर्देश मंगलवार को जिला शांति समिति की बैठक में प्रभारी उपायुक्त सह उप विकास आयुक्त दशरथ चंद्र दास ने जिला पुलिस के साथ दंडाधिकारियों के तौर पर तैनात किए जानेवाले अधिकारियों को दिए।

प्रभारी उपायुक्त ने बताया कि धर्मगुरुओं, समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों की सहभागिता से बकरीद का त्यौहार सौहार्दपूर्ण और भाईचारे के माहौल में मनाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। इस दौरान प्रभारी उपायुक्त ने कहा कि हाल के दिनों में यह देखा गया है कि कुछ शरारती तत्व भाईचारे को बिगाड़ने के लिए तथ्यहीन बातों को इंटरनेट मीडिया का उपयोग कर फैलाते रहे हैं। इसलिए सभी संबंधित पदाधिकारियों को इंटरनेट मीडिया पर विशेष निगरानी रखने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि जिले में 24 घंटे नियंत्रण कक्ष कार्यरत है। साथ ही मेडिकल टीम, फायर ब्रिगेड, विद्युत और पेयजल इत्यादि से संबंधित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है।

सिटी एसपी आर रामकुमार ने बताया कि सभी पुलिस पदाधिकारियों को अपने वरीय पदाधिकारियों के अनुभव का समुचित उपयोग करने, संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर गश्ती करने, सभी प्रकार की सूचनाओं का संप्रेषण करने और सूचनाओं को नियंत्रण कक्ष तक प्रेषित करने का निर्देश दिया है। साथ ही सुबह से ही पेट्रोलिग करने और सिविल ड्रेस में सभी क्षेत्रों में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती रहेगी।

बैठक में एडीएम ला एंड आर्डर कुमार ताराचंद, अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम, अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, एएसपी मनोज स्वर्गियार, पुलिस उपाधीक्षक यातायात राजेश कुमार, एसडीपीओ निरसा पीतांबर सिंह, एसडीपीओ बाघमारा निशा मुर्मू, एसडीपीओ सिदरी अभिषेक कुमार, पुलिस उपाधीक्षक हेड क्वार्टर एक विनोद सहाय सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×