रांची से प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले के लिए श्रद्धालुओं को अब यात्रा में अधिक सुविधा मिलेगी। ट्रेन में सीट नहीं मिलने की स्थिति में श्रद्धालु अब बस और टैक्सी के माध्यम से भी प्रयागराज तक पहुंच सकेंगे। रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड से सीधी बस सेवा शुरू हो चुकी है और जल्द ही अन्य बसें भी जोड़ी जाएंगी।
खादगढ़ा स्टैंड से शुरू हुई बस रात्रि 9:30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9:30 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। करीब 12 घंटे के इस सफर से श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी। अभी एक बस संचालित हो रही है, और दूसरी बस के लिए तैयारी जारी है। तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बस संचालकों ने यह पहल की है। बस सेवा के तहत सीटर का किराया प्रति व्यक्ति 1400 रुपये और शयन सुविधा के साथ 1500 रुपये तय किया गया है। इसके अलावा, वाराणसी के रास्ते प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए यह सीधी सेवा आरंभ की गई है।
महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए ट्रैवल एजेंसियां भी विशेष व्यवस्था कर रही हैं। झारखंड सरकार से मान्यता प्राप्त ट्रैवल एजेंसियों ने 40 टैक्सियों को इस सेवा में लगाया है। चार सीटर से लेकर 26 सीटर तक की गाड़ियां उपलब्ध हैं। किराया प्रति घंटे के हिसाब से 12 रुपये से 45 रुपये तक तय किया गया है। पांच रात और चार दिन के टूर पैकेज के तहत श्रद्धालुओं को प्रयागराज के साथ हरिद्वार, केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन भी कराए जाएंगे। इस टूर की लागत चार सीटर कार के लिए 20,000 रुपये से शुरू होकर 26 सीटर टैंपो ट्रैवलर के लिए 55,000 रुपये तक है।
बस सेवाओं के संचालन से श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी। हर दिन लोग बस सेवा के बारे में जानकारी लेने आते हैं। सीधी बस सेवा शुरू होने से महाकुंभ मेले में जाने वाले यात्रियों के लिए सफर सुगम और सुविधाजनक हो गया है।