Jharkhand: बेटियां अब किसी भी फील्ड में किसी से कम नहीं है सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर स्थित आशियाना निवासी छात्रा धन्या शशिकुमार को कंप्यूटर से मास्टर डिग्री करने के लिए ब्रिटिश सरकार ने लगभग 75 लाख रुपये की छात्रवृति प्रदान की है। ब्रिटेन सरकार द्वारा वित् पोषित विश्वस्तर पर प्रशंसित शेवेनिंग छात्रवृत्ति में चयनित होने वाले शीर्ष एक प्रतिशत आवेदकों में से थी। धन्या ने कंप्यूटर साइंस से बीटेक किया है। सितंबर, 2022 में ही धन्या ने छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया था, जिसकी प्रक्रिया पूरी होने में 11 माह लग गए। जुलाई, 2023 में इसका फाइनल परिणाम आया।
ब्रिटेन के ग्लासगो विश्वविद्यालय में लिया एडमिशन…
छात्रवृत्ति मिलते ही धन्या ने ब्रिटेन के ग्लासगो विश्वविद्यालय में एडवांस कंप्यूटर से मास्टर्स के लिए एडमिशन ले लिया है। बेटी की इस सफलता पर गौरवान्वित धन्या के पिता टी शशिकुमार व माता इंदिरा शशिकुमार फुले नहीं समा रही है । माता-पिता ने कहा कि नई दिल्ली में ब्रिटिश उच्चायुक्त की ओर से बेटी के चयन होने के बाद अभिवादन सत्र का भी आयोजित किया था।
97 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण की…
धन्या ने स्कूली शिक्षा और बारहवीं तक कि पढ़ाई धतकीडीह स्थित जेएच तारापोर से पूरी की। तथा कंप्यूटर साइंस से बीटेक एसआरएम यूनिवर्सिटी चेन्नई से 97 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण की। धन्या मेधावी छात्रा है बचपन से ही पढ़ने में होशियार धन्या ने
ग्लासगो विश्वविद्यालय में एडवांस कंप्यूटर से मास्टर्स के लिए एडमिशन ले लिया है।
पढ़ाई छोड़ कर रहीं थी नौकरी…
धन्या मल्टीनेशनल कंपनी बार्कलेज की पुणे स्थित शाखा में तीन वर्षों से डेटा साइंटिस्ट के रूप में कार्य कर रही थी।ब्रिटिश सरकार ने लगभग 75 लाख रुपये की छात्रवृति प्रदान की जिसे की आगे की पढ़ाई के लिए उनकी सहायता होगी।