धनबाद जज मौत मामला: झरिया विधायक के मौसेरे देवर हर्ष से पूछताछ करेगी CBI

जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत मामले में सीबीआई की टीम झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के मौसेरे देवर हर्ष सिंह से पूछताछ करेगी। हर्ष को पूछताछ के लिए बुलाने के निमित सीबीआई नोटिस लेकर धैया भी गई थी। बताया जा रहा है कि धनबाद में नहीं रहने के कारण सीबीआई टीम की मुलाकात हर्ष सिंह से नहीं हो पाई। फोन पर हर्ष को नोटिस के संबंध में जानकारी दी गई है। हर्ष सिंह पर झरिया के रंजय सिंह की हत्या की साजिश रचने का आरोप है। इस मामले में सरायढेला पुलिस ने हर्ष सिंह के खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट भी दाखिल की है। फिलहाल इस केस में हर्ष सिंह बेल पर हैं। दरअसल रंजय हत्याकांड की सुनवाई न्यायाधीश उत्तम आनंद के न्यायालय में ही हो रही थी। इसलिए सीबीआई रंजय सिंह की हत्या मामले की फाइल खंगाल रही है। हर्ष सिंह के साथ-साथ पुलिस रंजय को गोली मारने वाले कथित शूटर नंद कुमार उर्फ मामा से भी पूछताछ करेगी।

वहीं जज उत्तम आनंद मौत मामले में कोर्ट ने गिरफ्तार दो आरोपी लखन वर्मा व राहुल वर्मा की रिमांड अवधि एक सप्ताह तक बढ़ा दी है। अब CBI की टीम ने इन दोनों आरोपियों से 11 अक्टूबर, 2021 तक पूछताछ कर अहम जानकारी प्राप्त करने की कोशिश करेगी। सोमवार को धनबाद जज हत्या मामले में जेल में बंद डिगवाडीह- 12 नंबर निवासी ऑटो ड्राइवर लखन वर्मा व उसके सहयोगी राहुल वर्मा को CBI के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव की कोर्ट में पेश किया गया। साथ ही दोनों की मेडिकल जांच रिपोर्ट भी कोर्ट को सौंपी गयी। CBI ने दोनों आरोपियों की रिमांड अवधि का विस्तार 8 दिन करने के लिए आवेदन दायर किया गया था। कोर्ट ने दोनों आरोपियों को पूछताछ करने के लिए 7 दिनों की CBI रिमांड अवधि के विस्तार करने की अनुमति दी है। अब CBI दोनों से 11 अक्टूबर, 2021 तक पूछताछ करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×