Dhanbad: धनबाद-चंद्रपुरा पैसेंजर ट्रेन का परिचालन पिछले 7 सालों से रुका हुआ था वहीं, करीब 7 साल बाद इस ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया है। गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और बाघमारा विधायक दुल्लू महतो ने चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन पर आज सुबह ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर धनबाद के लिए रवाना किया। 7 साल बाद ट्रेन के परिचालन की खुशी में काफी संख्या में सांसद विधायक सहित कई पैसन्जर ने टिकट लिया और चंद्रपुरा से कतरास, धनबाद तक का सफर तय किया। इस मौके पर रेलवे अधिकारी भी मौजूद रहे। इसके बाद शाम को यह ट्रेन धनबाद से चंद्रपुरा के लिए रवाना हुई। धनबाद स्टेशन पर इस अवसर में आयोजित कार्यक्रम में सांसद पशुपतिनाथ सिंह व विधायक राज सिन्हा ने ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
2017 से ट्रेन का परिचालन था रुका हुआ..
डीसी सवारी गाड़ी अब प्रतिदिन सुबह चंद्रपुरा से चलकर धनबाद तक जाएगी और शाम को फिर धनबाद से खुलकर चंद्रपुरा तक आएगी। 7 साल बाद फिर से ट्रेन का परिचालन शुरू होने पर धनबाद कोयलांचल और कतरास के लोगों में काफी उत्साह है। मालूम हो कि डीसी लाइन पर दौड़ने वाली सभी ट्रेनों को 15 जून 2017 को पीएमओ कार्यालय से जारी आदेश के बाद बंद कर दिया गया था। ट्रेनों के बंद होने से कोयलांचलवासी नाराज थे। ट्रेनों का परिचालन शुरू करने के लिए विभिन्न संगठनों द्वारा वर्षों से कई प्रयास और धरना प्रदर्शन किए गए। इधर गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और बाघमारा भाजपा विधायक दुल्लू महतो का भी डीसी लाइन चालू कराने का प्रयास निरंतर जारी रहा। जिसके बाद समय-समय पर डीसी लाइन से कई ट्रेनों का परिचालन और कतरास में ठहराव भी शुरू हुआ।
ट्रेन शुरू होने पर खुश है कोयलांचलवासी..
धनबाद स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद चंद्रप्रकाश चैधरी ने कहा कि चंद्रपुरा और धनबाद के बीच धनबाद-चंद्रपुरा पेसेंजर ट्रेन की जरूरत थी, जिसे केंद्र सरकार ने पूरा किया है। वहीं विधायक दुल्लू महतो ने कहा कि जो लोग डीसी रेल लाइन में खतरा बता कर बंद करने का षड्यंत्र रच रहे है, उनलोगों को यह याद होना चाहिये कि केंद्र सरकार कतरासगढ़ स्टेशन के सौंद्रयीकरण के लिये 50 करोड़ रूपये खर्च कर रही है। सौंद्रीयकरण को लेकर कार्य शुरू है। इसलिए कोई बयानबाजी कर जनता को भ्रमित करने का प्रयास नहीं करें। विधायक ने कहा कि राज्य सरकार ने डीसी लाइन में बंद ट्रेनों को शुरू कराने के लिये कभी भी कोई प्रयास नहीं किया। रेल मंत्रालय को कभी इसे लेकर कोई अनुशंसा तक नहीं किया। सरकार को राज्य की खनिज संपदा लूटने से समय नहीं मिल रहा है। क्षेत्र की जनता की समस्या का समाधान करने का प्रयास हमलोगों का हमेशा जारी रहेगा।
बता दें, की यह ट्रेन अब से धनबाद से शाम 5.15 बजे प्रस्थान होगी और 7.45 बजे चंद्रपुरा पहुंचेगी। जिसके बाद यह चंद्रपुरा से सुबह 7.10 बजे खुलेगी और 9.40 बजे धनबाद पहुंचेगी।