Headlines

धनबाद एलेप्पी एक्सप्रेस में न तो मिलेगा खाना और न ही बिस्तर..

धनबाद एलेप्पी एक्सप्रेस में फुल बुकिंग हो चुकी है जो आठ जनवरी से चलने वाली है। पहले दिन सेकेंड एसी में भी सीटें खाली नहीं है। धनबाद के यात्रियों को 22 कोच की पूरी ट्रेन तो मिल गई है, पर ट्रेन में अभी न तो खाना मिलेगा और न ही बिस्तर। इस ट्रेन में सफर के लिए फिलहाल खाना और बिस्तर घर से ले जाना होगा। रेलवे ने कोरोना की वजह से ट्रेनों में बेड रोल और पैंट्री कार की खान-पान सेवा पर लगी रोक नहीं हटाई है। इस वजह से यात्रियों को घर से ही बंदोबस्त कर के आना होगा।

लेकिन आईआरसीटीसी की ओर से इस ट्रेन में साइड वेंडिंग की सुविधा दी जा रही है। यानी धनबाद से पैक्ड फूड लेकर आईआरसीटीसी स्टाफ ट्रेन में चढ़ेंगे और जब तक ट्रेन में सामान उपलब्ध रहेंगे, तब तक यात्रियों को मिलता रहेगा। सामान खत्म होने के बाद अगले निर्धारित स्टेशन से फिर सामान उठा लिया जायेगा।

यात्रियों को सिर्फ पानी और पैक्ड फूड ही मिलेंगे। धनबाद से फ़िरोजपुर जानेवाली गंगा सतलज एक्सप्रेस में भी इससे पहले साइड वेंडिंग सुविधा शुरू की जा चुकी है। धनबाद एलेप्पी एक्सप्रेस में यात्रियों के साथ काफी संख्या में मरीज इलाज कराने वेल्लोर जाते हैं। उनका कहना है कि काटपाडी, वेल्लोर से लौटने वाले मरीजों के लिए महत्वपूर्ण स्टेशन है जहां सिर्फ दो मिनट का ठहराव दिया गया है। इससे मरीजों और उनके घरवालों को काफी तकलीफ होगी ।