झारखंड में 2 निर्दलीय उम्मीदवार ने अपने प्रतिद्वंदी पार्टियों के प्रत्याशियों को दी कड़ी टक्कर, ना जीतकर भी जीता जनता का भरोसा, जयराम महतो और देवेंद्र नाथ महतो को लोगों का मिला भरपूर समर्थन
इस लोकसभा चुनाव में सभी स्थापित दलों के प्रत्याशियों से लेकर सभी निर्दलीय उम्मीदवारों तक सबने अपने स्तर पर काफी बेहतर प्रदर्शन दिखाया और जनता का अधिक से अधिक समर्थन प्राप्त किया. किसी स्थापित दलों से खड़े उम्मीदवारों के लिए जनता का सहयोग पाना थोड़ा आसान होता है पर किसी भी नए और निर्दलीय उम्मीदवार के लिए जनता का समर्थन पाना काफी मुश्किल होता है. ऐसे में गिरीडीह से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जयराम महतो और रांची से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर देवेंद्र नाथ महतो ने इस मान्यता को पूर्ण रूप से गलत साबित कर दिया है. और सभी मजबूत और स्थापित दलों के उम्मीदवारों के टक्कर का मत हासिल कर सभी को आश्चर्य में डाल दिया है. दरअसल, जयराम महतो गिरीडीह विधनसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव में खड़े हुए थे जिस बीच उन्हें पुलिस गिरफ्तारी का भी सामना करना पड़ा था. पर इन सब से प्रभावित हुए बिना उन्होंने पूरे जोश और सकारात्मकता के साथ चुनावी दौर में बने रहे. जहां मगंलवार 4 जून को चुनाव परिणाम में उन्हें जीत हासिल नहीं हो सकी लेकिन उन्होंने बखुबी जनता का भरोसा जीत लिया है. जयराम महतो ने जनता द्वारा प्राप्त 3 लाख 47 हजार 322 मतों के सहयोग से अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर दी है. और सभी विपक्षी दलों को चौंका दिया है और हार के बाद भी अपने तेवर और अंदाज से युवाओं के साथ– साथ सभी मतदाताओं को अपनी और आकर्षित करने में समर्थ रहे. सभी उनकी तेवर के कायल हो गए हैं. वहीं रांची से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर खड़े हुए देवेंद्र नाथ महतो भी जीत हासिल नहीं कर सकें पर जनता का दिल जीतने में बखुबी कामयाब रहे. उन्होंने भी खास तौर पर युवाओं को अपना दीवाना बना लिया साथ ही 1 लाख 32 हजार 647 वोट हासिल कर अपने प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर देकर सभी को हैरानी में डाल दिया है.