देवघर के पेड़ों को मिली ग्लोबल पहचान, पहली खेप जा रही ‘किंगडम ऑफ बहरीन’

बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर से बड़ी खबर सामने आई है। बाबाधाम में बाबा बैद्यनाथ का प्रसाद पेड़ा अब पूरे विश्व में फेमस हो गया है। जिसके बाद 20 अक्टूबर को इन पेड़े की पहली खेप ‘किंगडम ऑफ बहरीन’ भेजी जाएगी। इससे संबंधित एक पत्र कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण ने देवघर जिलाधिकारी मंजुनाथ भजंत्री को भेजा है। जिसमें जिलाधिकारी को बधाई दी गई है। वहीं बाबा बैद्यनाथ के इस महाप्रसाद का जादू अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छाएगा।

जिलाधिकारी ने भेजा पेड़ों का भेजा सेंपल

दरअसल मई 2022 के दौरान देवघर के जिलाधिकारी मंजुनाथ भजंत्री ने मेघा कोऑपरेटिव मिल्क फेडरेशन के माध्यम से पेड़े का सेंपल बहरीन भेज दिया था। जहां देवघर का पेड़ा गुणवत्ता की तमाम मानकों पर खरा उतरा है। जिसके बाद ‘किंगडम ऑफ बहरीन’ ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर पेड़े की पहली खेप भेजने को कहा है।

पर्यटकों के लिए देवघर के पेड़े बने खास आकर्षण

वहीं वणिज्य और उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण विभाग की तरफ से देवघर डीएम को एक पत्र मिला है। जिसमें जानकारी साझा करते हुऐ कहा गया है कि बहरीन के लोगों को पेड़े का स्वाद बेहद पसंद आया है। बाबाधाम के महाप्रसाद को खाते ही लोग इसके फैन हो चुके हैं। यही कारण है कि देवघर का पेड़ा वाणिज्यिक बिक्री योजना के तहत बहरीन भेजा जाने वाला है। यह पेड़े 20 अक्टूबर को बहरीन के लिए रवाना हो जाएंगे। वहीं जिलाधिकारी का सफल प्रयास के बाद ही देवघर के पेड़े को इंटरनेशनल पहचान मिलने जा रही है। जिसके बाद ही आने वाले दिनों में पर्यटकों के लिए देवघर के पेड़े खास आकर्षण का केंद्र बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×