झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधीया को एक पत्र लिखा. उस पत्र के माध्यम से हेमंत सोरेन ने ज्योतिरादित्य संधिया से हाल में ही बनकर तैयार हुए देवघर हवाई अड्डा का नाम को लेकर अपील किया हैं. सीएम सोरेन ने देवघर हवाई अड्डा का नाम बाबा बैद्यनाथ एयरपोर्ट रखने की अपील किया हैं. जिसकी जानकारी मुख्यमंत्री सोरेन ने एक ट्वीट करके दिया. सीएम हेमंत सोरेन ने अपने ट्वीट में लिखा कि बाबा बैद्यनाथ धाम (देवघर) में लगभग 850 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित एयरपोर्ट जिसमें झारखण्ड सरकार का अंशदान 600 करोड़ रुपया है, बनकर तैयार है. मैं माननीय केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से इस एयरपोर्ट का नाम ‘बाबा बैद्यनाथ’ एयरपोर्ट रखने हेतु आग्रह करता हूँ.
बाबा बैद्यनाथ धाम (देवघर) में लगभग 850 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित एयरपोर्ट जिसमें झारखण्ड सरकार का अंशदान 600 करोड़ रुपया है, बनकर तैयार है।
मैं माननीय केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री @JM_Scindia जी से इस एयरपोर्ट का नाम 'बाबा बैद्यनाथ' एयरपोर्ट रखने हेतु आग्रह करता हूँ। pic.twitter.com/YA8yQGrLRH— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 12, 2021
आपको बता दें कि 17 सितंबर को PM मोदी देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करने वाले हैं. इसके बाद देशभर के लोग हवाई मार्ग से यहां आकर बाबा बैद्यनाथ के दर्शन कर पाएंगे. देवघर एयरपोर्ट चालू होने से झारखंड, बिहार और बंगाल के यात्रियों को सुविधा होगी. वहीं, कोलकाता, पटना, बागडोगरा और रांची एयरपोर्ट के बीच में देवघर एयरपोर्ट होगा. देवघर एयरपोर्ट के चालू होने से इस इलाके में धार्मिक स्थानों के साथ-साथ आर्थिक विकास भी तेजी से होगा और भक्तों को काफी सुविधाएं होगी.