प्रदेश कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर कोरोना काल में जान गंवाने वालों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है। प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने आज कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की सहायता राशि से केंद्र सरकार इंकार कर रही है। जबकि 14 मार्च, 2020 को उसने अधिसूचना जारी करते हुए कहा था कि कोरोना से मृत व्यक्तियों को 4 लाख रुपया मुआवजा दिया जायेगा। अब इस वादे से सरकार पलट गयी है। उन्होंने कहा कि नेशनल डिजास्टर एक्ट के तहत राष्ट्रीय आपदा में मुआवजे की 75% राशि केंद्र सरकार देती है और 25% राशि राज्य सरकार देती है। झारखंड सरकार 1 लाख रुपए देने के लिए तैयार है लेकिन केंद्र पहले 4 लाख रुपए का घोषणा कर अब 50 हजार रुपए देने की बात कर रही है।
राजेश ठाकुर ने बताया कि उन्होंने CM हेमंत सोरेन से मांग की है कि राज्य सरकार के हिस्से की राशि का भुगतान शीघ्र किया जाए ताकि केंद्र पर मुआवजे की राशि भुगतान का दबाव बनाया जा सके। प्रदेश कांग्रेस राज्य सरकार को पत्र लिखकर भी अपनी ओर से 1-1 लाख देने की बात कह चुका है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सरकारी आंकड़ों के हिसाब से 4 लाख 9 हजार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। उनके परिजन केंद्र सरकार से मुआवजे की आस में बैठे हैं। अब कोरोना के नये वेरिएंट का खतरा मडरा रहा है। ऐसे में केंद्र को एनडीएमए के तहत सामने आकर उन्हें 4-4 लाख रुपये देने चाहिये।