जमशेदपुर के कदमा इलाके में पत्नी, दो बच्चों और ट्यूशन टीचर की हत्या करने वाले दीपक कुमार को पुलिस ने धनबाद से गिरफ्तार कर लिया है। दीपक के गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही जमशेदपुर पुलिस धनबाद के लिए रवाना हो गयी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दीपक की गिरफ्तारी धनबाद के पुलिस लाइन स्थित एचडीएफसी बैंक से की गई। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी द्वारा की गई।
आपको बता दें कि 12 अप्रैल को टाटा स्टील कर्मचारी दीपक कुमार ने अपने परिवार समेत ट्यूशन टीचर की निर्ममता से हत्या कर दी थी। इसके अलावा अपने दोस्त और उसकी पत्नी पर भी जानलेवा हमला कर फरार हो गया था। हत्या के चार दिन बाद दीपक पुलिस की गिरफ्त में आया।
बार काउंसिल ने जारी किया निर्देश, अगले आदेश तक सभी एसोसिएशन बंद रखेंगे बार भवन..
वर्तमान में कोरोना संक्रमण के बढ़ते रफ्तार को मद्देनजर रखते हुए झारखंड स्टेट बार काउंसिल ने राज्य के सभी बार भवनों को बंद करने का फैसला लिया है। स्टेट बार काउंसिल के सचिव राजेश पांडेय द्वारा जारी किए गए हस्ताक्षर पत्र के अनुसार राज्य के सभी बार एसोसिएशन को निर्देश दिया गया है कि अगले आदेश तक बार भवन बंद रखें। इसके अलावा बार भवन में सभी अधिवक्ता एवं अधिवक्ता लिपिक के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गयी है। काउंसिल द्वारा दिये गए इन निर्देशों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि इससे पूर्व राज्य की वर्तमान स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को देखते हुए स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष राजेंद्र कृष्णा ने सभी अदालतों की सुनवाई अगले 15 दिनों तक स्थगित करने की राय दी थी। साथ ही उन्होंने काउंसिल के अन्य सदस्यों से इस पर लिखित राय मांगी है। सदस्यों की सहमति मिलने के बाद उन्होंने झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एवं मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर राज्य के सभी न्यायालयों में होने वाली सभी तरह की सुनवाइयों पर 30 अप्रैल तक रोक लगाने का निवेदन किया है।