रांची: झारखंड बिजली वितरण विभाग ने राज्य सरकार से मदद मांगी है। दरअसल जेबीवीएनएल पर 8299.81 करोड़ की देनदारी हो गई है। ये देनदारी डीवीसी, एनटीपीसी, टीवीएनएल समेत अन्य कंपनियों से बिजली खरीदे जाने के मद में है। अब जेबीवीएनएल ने राज्य सरकार से उपभोक्ताओं के मद में दी जानेवाली सब्सिडी की राशि के एवज में 2800 करोड़ रूपये की मांग की है।
जेबीवीएनएल ने ऊर्जा विभाग को पत्र लिखकर कहा कि उपभोक्ताओं को वित्तीय वर्ष 2021 में 1600 करोड़ रूपये की सब्सिडी दी गई थी। इसमें किसानों की सब्सिडी भी शामिल है। इसके एवज में राज्य सरकार द्वारा पिछले साल 1000 करोड़ रूपये दिए गए हैं। वहीं, वित्तीय वर्ष 2021-22 में 2200 करोड़ रूपये की सब्सिडी दी जाएगी। पिछले साल और इस साल का सब्सिडी मिलाकर 2800 करोड़ रूपये हुआ है। सरकार से इस राशि की मांग की गई है।
निगम का कहना है कि यदि सरकार 2800 करोड़ रूपये की सब्सिडी का भुगतान कर देती है तो इससे कुछ हद तक बकाया का भार कम हो सकेगा। निगम ने सरकार से इस मामले पर गंभीरतापूर्वक विचार कर सब्सिडी के भुगतान का आग्रह किया है।