रांची सदर थाना क्षेत्र के तिरिल बस्ती में अज्ञात अपराधियों ने पत्रकार बैजनाथ महतो पर हत्या की नीयत से जानलेवा हमला किया। बैजनाथ तिरिल तालाब के पास मरनासन्न अवस्था में पड़े हुए थे। देर रात तीन बजे पीसीआर टीम की नजर उन पर पड़ी तो उठाकर रिम्स में भर्ती कराया। उनके गर्दन और सिर पर घातक हथियार से प्रहार के निशान पाए गए हैं। उन्हें फिलहाल रिम्स के न्यूरो वार्ड के आइसीयू में भर्ती किया गया है। चिकित्सकों के अनुसार बैजनाथ की स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है। बता दें कि शनिवार (11 सितंबर, 2021) की देर रात रांची के सदर थाना क्षेत्र के तिरिल बस्ती में वीडियो जर्नलिस्ट बैजनाथ महतो पर जानलेवा हमला किया गया।
मामले को CM हेमंत सोरेन ने गंभीरता से लिया है। इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए उन्होंने जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। साथ ही कहा कि आरोपी किसी भी हाल में बख्शे नहीं जायेंगे। उन्होंने अधिकारियों को हमलावर की जल्द गिरफ्तारी का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, सांसद संजय सेठ और राजयपाल रमेश बैस ने भी घटना की निंदा करते हुए जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
इधर सूचना मिलने पर रांची प्रेस क्लब के साथी पत्रकारों ने रिम्स अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर और नर्स से बैजनाथ महतो को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। जानकारी के अनुसार बैजनाथ तिरिल बस्ती में ही किराये के मकान में रहते हैं। देर रात एक बजे तक जब वह घर नहीं लौटे तो मकान मालिक ने फोन किया था। उस समय बैजनाथ ने कहा कि वह अभी बरियातू में हैं। वहीं, सुबह तीन बजे वह अचेतावस्था में पड़े मिले। सदर थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है। बैजनाथ के मोबाइल का सीडीआर निकाला जा रहा है, ताकि पता चल सके कि रात में उनका किसके साथ बात हुआ और उस समय वे कहां थे।