शनिवार को गोमो से चलकर बरवाडीह तक आने वाली सवारी ट्रेन से एक व्यक्ति का शव फंदे से झूलता पाया गया | ट्रेन अपने निर्धारित समय से दोपहर दो बजे गोमो से चलकर बरवाडीह प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंची। जहां सवारी ट्रेन के गार्ड बोगी से पांचवीं बोगी में एक अज्ञात युवक का फंदे से झूलता हुआ शव पाया गया | जिसे देख आस -पास के यात्रियों ने इस बात की जानकारी बरवाडीह आरपीएफ को दी | इसके बाद आरपीएफ के जवानों के द्वारा मामले की जानकारी स्टेशन प्रबंधक और आरपीएफ इंस्पेक्टर को दी गई। जहां मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने अज्ञात युवक के शव को एक गमछे से झूलता हुआ पाया। आपको बता दें कि आरपीएफ इंस्पेक्टर पीके शर्मा ने उस बोगी को सील करते हुए मामले की जानकारी डालटनगंज जीआरपी को दे दी है। इस मामले की जांच में आरपीएफ की टीम जुट गई है |
जानकारी के अनुसार ,फिलहाल मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है।इस मामले को लेकर आरपीएफ इंस्पेक्टर पीके शर्मा ने कहा कि शव मिलने की जानकारी यात्रियों के द्वारा आरपीएफ के जवानों को दी गई थी। इसके बाद बोगी को सील करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच चल रही है। पिछले वर्ष भी बरवाडीह से डेहरी जाने वाली शटल पैसेंजर ट्रेन में एक व्यक्ति का फंदे से झूलता हुआ शव बरामद किया गया था।