“होनहार बिरवान के होत चिकने पात” इस कहावत को सच कर दिखाया है रांची के धुर्वा क्षेत्र निवासी अमन ने। वैसे तो रांची में प्रतिभा की कमी नहीं है, यहाँ के बच्चों और युवाओं ने अपनी प्रतिभा के दम पर दुनिया में अपनी सफलता का परचम लहराया है। जहाँ महेंद्र सिंह धोनी ने रांची को अंतराष्ट्रीय नक़्शे पर ला दिया है वहीं अलीशा सिंह ने अपनी नृत्य की प्रतिभा के बल पर बॉलीवुड में अपनी जगह बनायी है। और अब इसमें एक नाम और जुड़ और गया है, रांची के धुर्वा क्षेत्र निवासी 8 वर्षीय अमन का। 27 फरवरी से कलर्स चैनल पर शुरू हो रहे ‘डांस दीवाने सीज़न-3’ में अमन राज अपना जलवा दिखाने आ रहे हैं।
अमन मूल रूप से धुर्वा का निवासी है, उसके पिता मिथिलेश कुमार धुर्वा बस स्टैंड के पास नाई का काम करते हैं. करीब चार वर्ष पहले, डैज़ल डांस एकेडेमी के आकाश महली की नज़र अमन पर पड़ी और वो अमन की प्रतिभा के कायल हो गए. उसके बाद अमन के माता पिता की सहमत्ति पा कर उन्होंने अमन के डांस का प्रशिक्षण शुरू किया.
आठ वर्षीय अमन धुर्वा के वाईएमसीए स्कूल में चौथी कक्षा का छात्र है। स्कूल और मोहल्ले के कार्यक्रमों में अपने डांस का जलवा बिखेरने वाले अमन के डांस टीचर का कहना है की वो उसकी इस सफलता से काफी खुश हैं। साथ ही अमन के स्कूल और मोहल्ले के लोग भी अमन की इस उपलब्धि से काफी उत्साहित हैं।
अमन के चयन की सूचना मिलते ही वार्ड 40 की पार्षद सुचिता रानी राय, वार्ड 37 के पार्षद आनंदमूर्ति सिंह, वार्ड 38 के पार्षद दीपक कुमार लोहरा और पूर्व पार्षद समाजसेवी कृष्ण मोहन सिंह धुर्वा स्थित अमन के आवास पहुंचे और उसके माता पिता और शिक्षक को शुभकामनायें दी।
शो के प्रोमो में अमन और बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने एक साथ डांस करते हुए नज़र आए रहे है। आपको बता दें की कुछ दिन पहले बॉलीवुड अभिनेत्री और शो की जज माधुरी दीक्षित नेने ने अपने ट्विटर हैंडल पर अमन की एक वीडियो साझा की थी, जिसमें उन्होंने अमन के डांस और उनके जज़्बे की तारीफ़ की थी.