धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र के बापू नगर के रहने वाले व्यापारी अभिनव कुमार यादव उर्फ पिंटू यादव के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है. अभिनव के साथ 1 लाख रुपये की ठगी हुई. घटना की जानकारी मिलते ही वे तुरंत सरायढेला थाना पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी. अभिनव ने बताया कि 21 जनवरी, 2025 को उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति का कॉल आया, जिसने खुद को सेना का कर्नल बताया. उसने पशुचारा का ऑर्डर देने की बात कही और रेट व गुणवत्ता की जानकारी मांगी. आरोपी ने 20 बोरा पशुचारा का ऑर्डर दिया और माल लेकर आइएसएम गेट के पास आने को कहा. व्यापारी बताए गए पते पर ऑटो में माल लेकर पहुंचा. जब व्यापारी ने आरोपी को फोन किया तो उसने ऑर्डर का पैसा ट्रांसफर करने के लिए गूगल पे नंबर मांगा. व्यापारी ने अपनी बहन का नंबर दिया. कुछ देर बाद आरोपी ने 50 हजार रुपये ट्रांसफर का फर्जी टेक्स्ट मैसेज भेजा और कॉल कर कहा कि गलती से ज्यादा पैसा ट्रांसफर हो गया है. उसने व्यापारी से यह राशि वापस भेजने की बात कही. आरोपी ने व्यापारी को एक बैंक खाता नंबर दिया और उसमें पैसे ट्रांसफर करने का दबाव बनाया. व्यापारी ने आरोपी की बात मानकर पैसे भेज दिए. इसके बाद आरोपी ने फिर कॉल कर और अधिक पैसे की मांग की, यह कहकर कि गलती से और ज्यादा राशि भेज दी गई है. इस तरह, आरोपी ने व्यापारी से कई बार पैसे ट्रांसफर कराए और कुल मिलाकर 1 लाख रुपये की ठगी कर ली.
पुलिस से की गई शिकायत
व्यापारी अभिनव ने तुरंत सरायढेला थाने में जाकर मामले की शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बातचीत का ऑडियो रिकॉर्डिंग भी पुलिस को मुहैया कराया. इस ऑडियो में आरोपी ने पुलिस अधिकारी से भी बात की और कहा, “हम जामताड़ा से बोल रहे हैं, जो भी करना है कर लो”.