कोटक महिन्द्रा जैसी बड़ी कंपनियों को बल्क मैसेज भेजकर बैंक खाताधारकों को लूटने वाले साइबर अपराधी पकड़े गये है | गिरिडीह साइबर थाना पुलिस ने पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्त में लिया है | साथ ही 12 अन्य अपराधियों को चिन्हित कर केस दर्ज़ किया गया है | पांचों गिरफ्तार अपराधी धनबाद जिले के अलग-अलग जगहों के रहने वाले बताए जा रहे हैं | लेकिन सभी अपराधी गिरिडीह के ताराटांड थाना क्षेत्र के बराकर नदी के पास अपराध की योजना बना रहे थे |
पांचों गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने नौ मोबाइल सेट के साथ 17 सिम कार्ड, 15 एटीएम, तीन पासबुक और पांच आधार व पैन कार्ड भी जब्त किया है |
गुरुवार को प्रेसवार्ता के दौरान डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी और पुलिस इंन्सपेक्टर सुरेन्द्र मंडल ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी बेहद शातिर हैं क्योंकि कोटेक महिन्द्रा समेत अन्य कंपनियों के बल्क मैसेज खाताधारकों के मोबाइल में भेजकर बिजली बिल रिचार्ज करने के बहाने लोगों को चूना लगाते थे | साथ ही , कंपनियों के स्कीम से जुड़कर लाखों रुपये कमाने का लोभ देकर खाताधारकों के खातों से पैसे उड़ा लिया करते थे | डीसीपी ने बताया कि फिलहाल इन अपराधियों ने कई और बातों को कबूला है इसीलिए इन अपराधियों से जब्त मोबाइलों को खंगाला जा रहा है |
पुलिस के हत्थे चढ़े साइबर अपराधियों में धनबाद के टुंडी थाना क्षेत्र के कारीटांड गांव निवासी महावीर मंडल, अशोक मंडल, सुभाष मंडल, सुजीत मंडल, दिलीप मंडल शामिल हैं | गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद जिन 12 फरार अपराधियों के नाम सामने आए, उसमें मनियाडीह थाना के संथालडीह गांव निवासी मेघलाल मंडल, कारीटांड गांव निवासी सूरज मंडल, चरक गांव निवासी चिंतामनी मंडल, बरवाटांड गांव निवासी प्रकाश मंडल, कटचीरा गांव निवासी चेतलाल मंडल, हरिटांड गांव निवासी चंदन मंडल, राजेन्द्र मंडल, कारीटांड गांव निवासी रामदेव बॉस्की, कारीटांड़ गांव निवासी चूडो मंडल, संथालडीह गांव निवासी संदप मंडल और संग्रामडीह गांव निवासी धर्मेन्द्र मंडल शामिल हैं |