रांची : महेंद्र सिंह धौनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के आइपीएल का खिताब जीतने के बाद झारखंड में भी खुशी का माहौल है। आम लोग से लेकर मुख्यमंत्री-मंत्री और नेता तक बधाई दे रहे हैं। झारखंड के खेल जगत से जुड़ी हस्तियां भी धौनी को चौथी बार आइपीएल जीतने पर बधाई दे रही हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी धौनी को बधाई दी है। कहा है कि यतो धर्मस्ततो जयः, ‘जहां अपने कर्तव्यों का पालन है, वहाँ विजय है’। राँची के लाल माही एवं चेन्नई सुपर किंग्स को आज के जीत की हार्दिक बधाई। वहीं ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा कि कर्तव्य का पालन करने वाले झारखंड के लाल माही को दिल से बधाई। चेन्नई सुपरकिंग्स को चौथी बार विजयी बनाना और नौवीं बार फाइनल में पहुँचाना यह करिश्मा है। माही है तो मुमकिन है। उम्मीद है कि हेमंत दा भी हमें निराश नहीं करेगे और जनता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। एक अन्य यूजर ने लिखा कि बधाई हो माही भाई को, हमारी जान, झारखंड देश की शान, जय हो जवान, जियो जी भर के महान।
इधर धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘चेन्नई पर बात करने से पहले मैं केकेआर पर बात करना चाहूंगा। अगर कोई टीम इस आईपीएल में खिताब की दावेदार थी तो वह केकेआर थी। उसने बेहतरीन वापसी की। मुझे लगता है कि ब्रेक से उन्हें फायदा मिला।’ उन्होंने कहा, ‘जहां तक चेन्नई की बात है तो आंकड़ों में हम लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम हैं, लेकिन हम फाइनल में हारते रहे। विरोधी टीम को हावी नहीं होने देने वाले पहलू पर हम सुधार करना चाहते थे। हमने ऐसा किया। हमारे लिए अच्छी वापसी करना महत्वपूर्ण था।’
उन्होंने कहा, ‘मैं फैन्स को धन्यवाद देना पसंद करूंगा। जहां भी हम खेले हैं, यहां तक कि जब हम दक्षिण अफ्रीका में थे, तब भी हमारे पास सीएसके फैन्स की अच्छी संख्या थी। आप उसी के लिए तरसते हैं। उन सभी की बदौलत ऐसा लगता है कि हम चेन्नई में खेल रहे हैं। उम्मीद है कि हम फैन्स के लिए चेन्नई वापस आएंगे। मैं पहले भी कह चुका हूं, यह बीसीसीआई पर निर्भर करता है कि मैं कितने दिनों तक खेलूंगा। दो नई टीमों के आने के साथ हमें तय करना है कि सीएसके के लिए क्या अच्छा है। यह मेरे टॉप तीन या चार में होने के बारे में नहीं है। यह सुनिश्चित करने के लिए एक मजबूत कोर टीम बनाने के बारे में है कि फ्रैंचाइजी को नुकसान न हो।’