भोक्ता पर्व पर उमड़ी श्रद्धा की भीड़: डुमरी विधायक जयराम महतो ने 30 फीट ऊंचे खूंटे पर झूल कर की भगवान शिव की आराधना

डुमरी: रविवार को डुमरी प्रखंड के चपरी, बनकटवा, नावाडीह, पोटसो और मंझली टांड़ समेत कई गांवों में भोक्ता पर्व की धूम रही। शिव मंदिर परिसरों में भक्तों की आस्था और कठोर साधना का अद्भुत नजारा देखने को मिला। इस अवसर पर डुमरी विधायक जयराम महतो ने भी भगवान शिव की आराधना में भाग लिया और 30 फीट ऊंचे खूंटे पर झूल कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।

Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P

भोक्ता पर्व की शुरुआत शुक्रवार को स्नान और संयोत के साथ हुई। शनिवार को उपवास रखकर श्रद्धालुओं ने शिव की भक्ति में लीन होकर मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना की। रविवार को भक्तों ने कठिन साधना करते हुए निकटवर्ती जलाशयों में स्नान कर भूमि लोटन करते हुए मंदिर परिसर पहुंचे। इसके बाद दहकते अंगारों पर नंगे पांव नृत्य किया गया।

पर्व की विशेषता तब दिखी जब शिवभक्तों ने पीठ और बांह में लोहे की कीलें लगाकर 30 फीट ऊंचे खूंटे पर रस्सियों के सहारे झूला झूला। इस दृश्य ने सभी उपस्थित लोगों को भक्ति और समर्पण की गहराई का एहसास कराया। वहीं महिलाएं सिर पर पानी से भरे लोटे रखकर शिव और माता पार्वती की आराधना करती रहीं।

भोक्ता पर्व की इस भव्यता ने न केवल धार्मिक आस्था को सशक्त किया, बल्कि क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को भी पुनः उजागर किया। श्रद्धालुओं की भीड़, भक्तिभाव और अनुष्ठानों की विविधता ने यह साबित कर दिया कि परंपरा और आस्था आज भी जनमानस में जीवित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×