आए दिन झारखंड में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। जिससे वह बड़ी लूटपाट जैसी घटना को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस प्रशासन के लचर कानून व्यवस्था और रवैए के कारण इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। बता दे कि मंगलवार की देर रात सीसीएल केदला खनन परियोजना के नए खदान में 25-30 की बड़ी संख्या में अपराधी लूट की योजना से घुस गए।
हथियारों से लैस अपराधियों ने ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी रामेश्वर मांझी, फागुन महतो, लखन महतो, राजकुमार और होमगार्ड के जवान हेमलाल महतो को अपने कब्जे में ले लिया। अपराधियों ने सुरक्षाकर्मियों की हाथ बेडशीट से बांध कर एक गुमटी में बंद कर दिया। सभी सुरक्षाकर्मियों का मोबाइल भी जब्त कर लिया और दोपहिया वाहनों की चाभी भी छीन ली।
4 अपराधियों के हाथ में पिस्टल, तीन के हाथ में तलवार टांगी के साथ साथ अन्य अपराधियों के हाथ में लाठी थी। इसके साथ ही अपराधियों ने सुरक्षाकर्मियों को हल्ला करने पर जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान होमगार्ड हेमलाल के पॉकेट से 2 हजार रुपए भी छीन लिए। जिसका विरोध करने पर सुरक्षाकर्मी के साथ मारपीट की गई।
इसके बाद खदान में लूटपाट की और खदान में मौजूद शावेल का लाखों रुपए का तमाम पार्ट्स 3 घंटे के अंदर निकालते हुए फरार हो गए। अपराधियों के जाने के बाद किसी तरह सुरक्षाकर्मी अपने हाथ खोलकर गुमटी से बाहर आए। इसके बाद परियोजना के गश्ती दल को इसकी सूचना दी गई। इसके बाद परियोजना और उस एरिया की गश्ती दल घटनास्थल पर पहुंची।
घटना के बारे में होमगार्ड जवान ने कहा कि वह कमान कटाने के लिए किसी से पैसे कर्ज लेकर आए थे जिसे अपराधियों ने लूट लिया। वहीं होमगार्ड ने बताया कि अपराधियों की उम्र लगभग 25 साल थी और अन्य दो अपराधियों का उम्र 45 वर्ष के करीब था।