कला और संस्कृति के माध्यम से आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने हेतु एक नयी पहल की गयी है। रांची के हरमू मैदान में 11 से 21 मार्च तक क्राफ्ट्स ऑफ़ इंडिया मेले का आयोजन किया जा रहा है जहां देश के अलग – अलग राज्यों की हस्तकला एक साथ उपलब्ध होंगी। क्राफ्ट्स ऑफ़ इंडिया शो के अंतर्गत आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में देशभर के हस्तकला के विशेषज्ञ हिस्सा लेने वाले हैं।
दस दिनों के इस कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो गयी है जिसमें बड़े पैमाने पर स्थानीय हस्तकला विशेषज्ञ भी हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य हस्तशिल्प को बढ़ावा देना और हस्तकला विशेषज्ञों को देश के अलग अलग हिस्सों में बेहतर मंच उपलब्ध कराना है। साथ ही इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को इस अभियान से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। युवा हस्तकला विशेषज्ञ तैयार करने के साथ युवाओं को रोजगार देने से लेकर उनके बीच भारत की संस्कृति के प्रति लगाव पैदा करने की कोशिश की जा रही है।