16 जनवरी से झारखंड समेत पूरे भारत में कोरोना के टीकाकरण की शुरूआत होने जा रही है| इसे लेकर सारे राज्य अपने-अपने स्तर से तैयारी में जुटे हुए हैं| झारखंड में भी सारी तैयारियां सुनिश्चित की जा रही है|
इस बीच पूर्व-निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्री से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की| झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी इस बैठक में शामिल हुए| प्रधानमंत्री के अलावा बैठक में राज्य के मुख्य सचिव श्री सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री राजीव अरुण एक्का, प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी भी उपस्थित थे। इस दौरान पीएम मोदी ने टीकाकरण को लेकर सभी राज्यों में चल रही तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया|
अब तक की मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड में कोरोना के टीकाकरण के लिए 129 केंद्रों को चिन्हित किया गया है| अगले एक से दो दिनों में कोरोना वैक्सीन का खेप पुणे से रांची लाया जाएगा| इसके बाद इसे सुरक्षित तरीके से अलग-अलग केंद्रों पर पहुंचाया जाएगा|