Headlines

झारखंड में स्कूल खुलने से पहले शिक्षकों की होगी कोरोना जांच, बोकारो में 28 अगस्त को होगी जांच..

झारखंड में हाई और प्लस टू स्कूल खोलने से पहले शिक्षकों की कोरोना जांच की जाएगी। जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही वो स्कूल जा सकेंगे। राज्य सरकारसभी जिलों में शिक्षकों की कोरोना जांच की तैयारी कर रही है। इसी के तहत बोकारो जिला में 28 अगस्त कोहाई और प्लस टू स्कूलों के शिक्षकों की कोरोना जांच की जाएगी। इससे संबंधित निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी ने संबंधित सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को दे दिया है।

इन सभी शिक्षकों के कोरोना जांच की व्यवस्था राज्य सरकार और चिकित्सा विभाग की ओर से कराई जाएगी। बोकारो जिले में राजकीयकृत, परियोजना उच्च विद्यालय, प्लस टू उच्च विद्यालय और उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक को निर्देश जारी कर बताया गया है कि28 अगस्त को सभी शिक्षकों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। इसमें अनिवार्य रूप से सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं को जांच करानी होगी। सभी प्रखंडों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच की व्यवस्था की जाएगी| राज्य सरकारइसी तर्ज पर सभी जिलों को निर्देश देने की तैयारी कर रही है।

ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने अगले साल होने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा को देखते हुए हाई और प्लस टू स्कूलों को खोलने की तैयारी शुरू की है। इसके लिए विद्यार्थियों के अभिभावकों से भी राय मांगी जा रही है। अभिभावकों की राय आने के बाद सितंबर में स्कूल खोलने पर निर्णय लिया जाएगा। अधिकारियों ने बताया शिक्षकों ने कोरोना के रोकथाम को लेकर आयोजित ऑनलाइन टेस्ट पास कर लिया है|इसके लिए उन्हें सर्टिफिकेट भी दिए गए हैं। ऐसे में अब जब स्कूल खुलते हैं और अभिभावक अपने बच्चों को भेजते हैं तो उन्हें पढ़ाने के लिए आने वाले शिक्षक भी पूरी तरह से स्वस्थ होने चाहिए। इसके लिए शिक्षकों की कोरोना जांच जरुरी है।