झारखंड में कोरोना ने बढ़ाया रफ्तार, रिम्स में बढ़ने लगी कोरोना संक्रमितों की संख्या..

कोरोना संक्रमण की दूसरा लहर अभी पूरी तरह से थमा नहीं था कि तीसरे लहर ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। राज्य में जहां कोरोना संक्रमितो की संख्या घटने लगी थी। लोग थोड़ी राहत भरी सांस ले रहे थे कि फिर से कोरोना ने अपनी रफ्तार बढ़ा ली है। रांची के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स की बात की जाए तो यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या फिर से बढ़ने लगी है। रिम्स में दो हफ्ते पहले कोरोना संक्रमितों की संख्या घटकर 2 हो गई थी। लेकिन अब दोबारा कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 से बढ़कर 9 हो गई है। सबसे बड़ी चिंता कि बात ये है कि सभी 9 संक्रमित आईसीयू में भर्ती हैं।

इधर, संक्रमित पाए गए सभी लोगों में वायरस के नए वेरिएंट का पता लगाने के लिए रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने सभी के सैंपल भुवनेश्वर स्थित लैब भेजे हैं। इनकी रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। हालांकि, पहले की रिपोर्ट में नये वेरिएंट का पता नहीं लगा है। रिम्स में फिलहाल पोस्ट कोविड की समस्या वाले 23 मरीजों का इलाज चल रहा है। इनमें से 15 का इलाज ट्रॉमा सेंटर के तीसरे तल पर और आठ का इलाज उसी तल के डी वार्ड में किया जा रहा है। इसके अलावा म्यूकर माइकोसिस (ब्लैक फंगस) के 13 संक्रमित डेंगू वार्ड और ओल्ड ट्रॉमा सेंटर में भर्ती हैं। ब्लैक फंगस के अधिकांश संक्रमितों की स्थिति गंभीर है। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि बेहतर इलाज मुहैया कराने का प्रयास किया जा रहा है।