रांची: कोरोना महामरी को देखते हुए इस साल भी सावन में रांची के पहाड़ी मंदिर में आम भक्तों के प्रवेश पर पाबन्दी बनी रहेगी| पहाड़ी बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को यूट्यूब व रांची पहाड़ी के आधिकारिक वेबसाइट का सहारा लेना होगा| इन दोनों प्लेटफार्म पर भक्त हर दिन लाइव पूजा व आरती देख पाएँगे| बता दें की ऑनलाइन लाइव प्रसारण सुबह 4.30 बजे से शुरू होगा जो रात 8 बजे तक जारी रहेगा| भक्तों के लिए विशेष पूजा की भी व्यवस्था ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी| इसके लिए उन्हें ऑनलाइन 101 रूपये की धनराशी जमा करनी होगी जिसके बाद उनके नाम से एक लोटा जल व बिल्वपत्र महादेव को अर्पण किया जाएगा|
रांची पहाड़ी मंदिर विकास समिति के कोषाध्यक्ष अभिषेक आनंद ने यह जानकारी दी है कि ऑनलाइन प्रसार व पूजा के अलावा ऑनलाइन रुद्राभिषेक की भी व्यवस्था मंदिर द्वारा की गयी है| इस पूजा के लिए लोगों को वेबसाइट द्वारा 1101 रूपये का शुल्क जमा करना होगा| मंदिर में प्रत्येक सोमवार को सुबह 4 बजे से पूजा सरकारी कोविड नियमों के अनुरूप होगी| इस पूजा में सिर्फ समिति के पदाधिकारी उपस्थित हो सकेंगे|
सावन के पावन अवसर पर हर दिन पहाड़ी बाबा का विशेष श्रृंगार भी किया जाएगा| मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि भक्त इस साल भी कोरोना महामारी को देखते हुए पूजा-अर्चना के लिए मंदिर न आयें| घर पर ही पूजा-पाठ करें ओर कोविड नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित रहें|