जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित नानक नगर में रविवार को आयोजित एक धार्मिक सभा के दौरान जमकर हंगामा और तोड़फोड़ हुआ। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दूसरे समुदाय पर धार्मिक सभा के बहाने धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए बवाल किया। सभा में रखी गई कुर्सियों को तोड़ दिया गया और पोस्टरों में आग लगा दी। काफी देर तक बवाल होने के साथ ही भारी संख्या में पहुंची पुलिस टीम ने लोगों को मौके से हटाया। स्थिति को नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया। बजरंग दल के समर्थकों, जिनके साथ महिलाएं भी आई थी, ने बताया कि संत रवि सिंह के प्रवचन के नाम पर यहां धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है।
बता दें कि हर रविवार मिशनरीज में संत रवि सिंह की ओर से चंगाई सभा का आयोजन किया जाता हैं। इसका नाम महाअभिषेक की प्रार्थना दिया गया है। रविवार के दिन काफी संख्या में लोग प्रार्थना करने पहुंचे थे। स्थानीय लोगों का आरोप है कि मिशनरीज द्वारा इस कार्यक्रम व प्रार्थना सभा के जरिए भोले-भाले लोगों को पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है। लोगों को उनके कष्टों से मुक्ति का झूठा आश्वासन दिया जाता है। इस मामले में पूर्व में कई बार शिकायत की गई लेकिन पुलिस ने इसका संज्ञान नहीं लिया। कोरोना काल में भी यह कार्यक्रम चलता रहा। इसमें भारी भीड़ होती रही।
इधर रविवार को विवाद की सूचना पाकर गोलमुरी थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। हालांकि, पुलिस भी लोगों के गुस्से को शांत नही करवा पाई। उग्र लोग पुलिस के सामने नारेबाजी व तोड़फोड़ करते रहे। इसके बाद हालात को संभालने के लिए QRT टीम को मौके पर बुलाया गया। प्रभारी DSP सिटी अनिमेष गुप्ता भी घटनास्थल पर पहुंचे। लोगों से शांत रहने की अपील की लेकिन उपद्रव लगातार बढ़ता गया। इसके बाद हालात को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। इस दौरान बर्मामाइंस थाना प्रभारी राजू, सीतारामडेरा थाना प्रभारी अखिलेश मंडल, सिदगोड़ा थाना प्रभारी रंजीत और JNAC सिटी मैनेजर रवि भारती मौके पर मौजूद रहे। अधिकारियों ने लोगों ने शांति व्यवस्था बनाए रखने का आग्रह किया। फिलहाल मामला शांत है।