रांची : झारखंड के देवघर में बने नवनिर्मित एम्स के ओपीडी का उद्घाटन कार्यक्रम फिलहाल टाल दिया गया है। इस कार्यक्रम को स्थगित करने के पीछे स्थानीय निशिकांत दुबे के कार्यक्रम में उपस्थिति को लेकर हुआ। इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सीएम हेमंत सोरेन के सचिव को पत्र भेजा है। स्थानीय सांसद इस कार्यक्रम में उपस्थित होना चाहते थे। लेकिन स्थानीय डीसी देवघर ने साफ कहा कि सांसद दुबे इस कार्यक्रम में वर्चुअल तरीके से ही शामिल हो सकेंगे। 26 जून को होने वाला कार्यक्रम केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रद्द कर दिया है।
वहीं बुधवार को गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा था कि उद्घाटन समारोह में उन्हें शामिल होने से रोकने की साजिश हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देवघर उपायुक्त ने एम्स प्रबंधन को निर्देश दिया है कि मैं किसी भी हाल में उद्घाटन समारोह में शामिल ना हो सकू यह सुनिश्चित कराएं। इसके साथ डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि उनकी बातचीत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से हुई थी। डॉ हर्षवर्धन ने कहा था कि अगर वे कार्यक्रम में उपस्थित नहीं होंगे तो समारोह स्थगित कर दिया जाएगा।
निशिकांत दुबे ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से लिखा कि मैं व्यक्ति विशेष नहीं गोड्डा का सांसद हूं। मुख्यमंत्री जी अपने अर्दली देवघर जिला उपायुक्त को बता दीजिए कि घटिया मानसिकता और शब्दों का प्रयोग नहीं करे।