केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने NHAI के माध्यम से देवघर रिंग रोड का टेंडर निकाल दिया है. यह रिंग रोड एयरपोर्ट, एम्स होते हुए जसीडीह एवं बासुकीनाथ फोरलेन से कनेक्ट होगी. NHAI ने 1047 करोड़ का देवघर रिंग रोड का टेंडर दो दिसंबर को निकाल दिया है. नौ फरवरी, 2023 तक टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी एवं मार्च से रिंग रोड का काम चालू होने की संभावना है. मंत्रालय ने टेंडर इनवाटिंग अथॉरिटी के रूप में अजय गुप्ता को नियुक्त किया है. टेंडर के अनुसार, दो साल में रिंग रोड का काम पूरा करना है. रिंग रोड पूरी तरह से ग्रीनफिल्ड फोरलेन होगा. देवघर रिंग रोड की कुल लंबाई 57 किलोमीटर होगी. इसमें आठ किलोमीटर देवघर-बासुकीनाथ फोरलेन का हिस्सा रहेगा. आठ किलोमीटर का टेंडर पहले ही निकल चुका है.
पुरानी सड़कों को शामिल नहीं किया जायेगा..
देवघर रिंग रोड की चौड़ाई 35 से 40 मीटर होगी. इस पूरे प्रोजेक्ट में कहीं भी फॉरेस्ट लैंड टच नहीं होने वाला है. इस प्रोजेक्ट में पुरानी सड़कों को नहीं शामिल किया जायेगा. भू-अर्जन विभाग से नये सिरे से भूमि अधिग्रहण का कार्य तेजी से चल रहा है. रिंग रोड बनने से देवघर से बाहर जाने वली भारी वाहनों का प्रवेश शहर में बंद हो जायेगा. बिहार व पश्चिम बंगाल समेत झारखंड के अन्य जिले की ओर जाने वाली भारी वाहन रिंग रोड होकर गुजर जायेगी.
ऐसा होगा देवघर रिंग रोड..
डीपीआर के अनुसार, देवघर रिंग रोड एयरपोर्ट के नजदीक सारवां रोड स्थित कर्णकोल से शुरू होकर एयरपोर्ट के कनेक्टिंग रोड को जोड़ते हुए सातर-संग्रामलोढ़िया के समीप डढ़वा नदी को क्रास करते हुए शंकरपुर रेलवे स्टेशन के समीप से निकलकर सीधे एम्स के नजदीक देवीपुर रोड को क्रॉस करते हुए नौखिल और पुनासी के बीच से निकलकर दिघरिया पहाड़ के किनारे से मानिकपुर के समीप चकाई रोड एनएच 333 से जुड़ी जाएगी. यहां से रिंग रोड मानिकपुर होते हुए ढड़वा नदी क्रास कर दर्दमारा निकल जाएगी. दर्दमारा से रिखिया नवोदय विद्यालय के पीछे से मोहनपुर एनएच 133 को कनेक्ट करते हुए NH 114A दुमका रोड के हिंडोलावरन में आकर मिल जाएगी. हिंडोलावरन से करणकोल के बीच अलग से आठ किलोमीटर का रिंग रोड सीधे देवघर- बासुकीनाथ फोरलेन से जुड़ जायेगी.
फोरलेन के होने से तीर्थयात्रियों को मिलेगी सुविधा : गोड्डा सांसद
इस संबंध में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि देवघर रिंग रोड तैयार होने से शहर में भारी वाहनों का दबाव नहीं होगा. टेंडर पूरा होते ही मार्च से रिंग रोड का काम चालू हाे सकता है. रिंग रोड एम्स, एयरपोर्ट समेत देवघर से गुजरने वाली सभी एनएच को जोड़ते हुए देवघर-बासुकीनाथ फोरलेन में मिल जायेगी. इससे तीर्थयात्रियों को सुविधा होगी. पीएम नरेंद्र मोदी ने देवघर सजाने के लिए एक बड़ी सौगात दी है. अगले 50 साल के लिए देवघर इस रिंग रोड से संवर जायेगा. ट्रैफिक व्यवस्था दरुस्त हो जायेगी.