मांडर उपचुनाव में कांग्रेस की जीत, शिल्पी तिर्की ने बीजेपी की गंगोत्री कुजूर को किया पराजित..

झारखंड के रांची की मांडर विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की ने जीत हासिल कर ली. इसके साथ ही उन्होंने अपने पिता की जीत को बरकरार रखा है. शिल्पी ने बीजेपी प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर को 23,517 हजार से वोट से पराजित किया है. शिल्पी नेहा तिर्की को 95,062 वोट मिले, जबकि बीजेपी प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर को 71,545 वोट मिले. जबकि तीसरे स्थान पर AIMIM समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी देवकुमार धान को 22,395 वोट मिले हैं. इसके अलावा नोटा में 2,633 वोट पड़े हैं. बता दें कि पूर्व विधायक बंधु तिर्की के आय से अधिक संपत्ति मामले में विधानसभा की सदस्यता रद्द होने के बाद यह सीट खाली हुआ था.

CM हेमंत सोरेन ने शिल्पी नेहा तिर्की को दी बधाई..
सीएम हेमंत सोरेन ने गठबंधन की युवा प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की को विजयी होने पर बधाई दी है. कहा कि धनबल, झूठ, छल, अहंकार और शोषण की राजनीति को मांडर की जनता ने चारों खाने चित कर दिया. कहा कि झारखंड सरकार गरीब, शोषित और वंचित समाज के लिए नौकरी, रोजगार, सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा से जुड़ी कई कल्याणकारी योजनाएं लेकर आयी है. इन योजनाओं का आप जितना लाभ लेंगे उतना समाज आगे बढ़ेगा. साथ ही कहा कि गरीब युवाओं को प्रतियाेगिता परीक्षा की तैयारी के लिए आर्थिक सहायता के लिए जल्द योजना लेकर आ रहे हैं.

शुरू से बनायी बढ़त..
रविवार को राजधानी रांची के पंडरा स्थित कृषि बाजार समिति परिसर में काउंटिंग हुई. कुल 21 राउंड की काउंटिंग हुई है. काउंटिंग शुरू होते ही कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की ने बढ़त बनायी थी. पहले राउंड में शिल्पी को 3,990 वोट मिले थे, लेकिन दूसरे राउंड में बीजेपी प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर ने बढ़त बनायी और उसे 8,041 वोट मिला. इसके बाद से कांग्रेस प्रत्याशी ने बढ़त बनायी, वो अंत तक जारी रही. इस जीत पर बीजेपी प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर ने कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की को बधाई दी है.

पिता की जीत को रखा बरकरार..
कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व विधायक बंधु तिर्की की बेटी शिल्पी नेहा तिर्की ने पिता के जीत को बरकरार रखा. वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में झारखंड विकास मोर्चा के प्रत्याशी रहे बंधु तिर्की ने बीजेपी के प्रत्याशी देवकुमार धान को पटखनी दी थी. लेकिन, JVM के बीजेपी में विलय होने पर बंधु तिर्की कांग्रेस में शामिल हुए. लेकिन, आय से अधिक संपत्ति मामले में दोष सिद्ध होने पर विधानसभा की सदस्यता खत्म हो गयी थी. इसके बाद खाली सीट में गत 23 जून, 2022 को वोटिंग हुई. इस चुनाव में बंधु तिर्की अपनी बेटी को कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में उतारा.

https://youtu.be/GcvSvrbNaKI

बंधु तिर्की को मिले थे 92,491 वोट, पिता से अधिक वोट लायी शिल्पी..
वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में बंधु तिर्की को 92,491 वोट मिले थे. वहीं, दूसरे स्थान पर रहे बीजेपी प्रत्याशी देवकुमार धान को 69,364 वोट मिले थे. तीसरे स्थान पर AIMIM के शिशिर लकड़ा को 23,592 वोट मिले थे. इधर, इस उपचुनाव में बीजेपी के टिकट नहीं मिलने पर देवकुमार धान निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में थे. इन्हें AIMIM का समर्थन हासिल था, लेकिन इस उपचुनाव में देवकुमार धान तीसरे स्थान पर रहे. वहीं शिल्पी नेहा तिर्की पिता बंधु तिर्की से अधिक वोट लायी है. शिल्पी को 95,062 वोट मिले हैं. जो कीवर्ष 2019 चुनाव में उनके पिता बंधु तिर्की को मिले 92,491 वोट से 2571 वोट अधिक है.

https://youtu.be/TFdtcNvIk8k

21वें राउंड में प्रत्याशियों को मिले मत..

पार्टी : प्रत्याशी के नाम : मिले वोट

  1. बीजेपी : गंगोत्री कुजूर : 71,545
  2. कांग्रेस : शिल्पी नेहा तिर्की : 95,062
  3. कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सिसिस्ट) : सुभाष मुंडा : 13,923
  4. नवोदय जनतांत्रिक पार्टी : दिनेश उरांव : 1,517
  5. शिवसेना : रेखा कुमारी : 1,096
  6. कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सिसिस्ट- लेनिनिस्ट) रेड स्टार : शिवचरण लोहरा : 624
  7. निर्दलीय : देवकुमार धान : 22,395
  8. निर्दलीय : अगनी तिर्की : 1,146
  9. निर्दलीय : अशोक उरांव : 603
  10. निर्दलीय : आनंद पॉल तिर्की : 508
  11. निर्दलीय : जॉन तिर्की : 593
  12. निर्दलीय : नीरज उरांव : 1,185
  13. निर्दलीय : मार्शल बारला : 1,310
  14. निर्दलीय : सुशील उरांव : 2,630
  15. NOTA : 2,633

कुल वोट : 2,16,770

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×