अपने बयानों को लेकर अक्सर विवादों में रहने वाले झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष विधायक इरफान बुधवार को देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ के मंदिर पहुंचे। खुद को शिवभक्त बताने वाले इरफान अंसारी ने मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना की और कहा कि जब मन विचलित होता है तो वे बाबाधाम आ जाते हैं और चुपके से बाबा के मंदिर में शीश नवाते हैं।
गौरतलब है कि इरफान अंसारी राज्य के जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। इसके अलावा अंसारी के पिता फुरकान अंसारी भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं और गोड्डा लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
अंसारी ने सांसद निशिकांत दुबे पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे बाहरी हैं और पंडा समाज ने यहां के ब्राम्हणों को नीचा दिखाने का कार्य किया है। मधुपुर सीट ब्राह्मण सीट होने के बावजूद ब्राह्मणों के हाथ से वह सीट चली गयी। इरफान ने कहा कि उन्होंने निश्चय किया है कि ब्राह्मणों का सिर कभी झुकने नहीं देंगे।