रांची: गुरुवार को रांची में झारखंड कांग्रेस की विधायक दल की बैठक हुई। बैठक रॉक गार्डन सभागार में शांतिपूर्ण चली। बैठक में दीपिका पांडेय के अलावा प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम और अन्य नेता मौजूद रहे। इस दौरान निर्णय लिया गया कि विधायकों द्वारा उठाए गए मुद्दों को लेकर पार्टी का 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा। हालांकि इसके लिए अभी कोई तारीख तय नहीं की गई है।
वही बैठक में विधायकों ने वोट निगम बंटवारे की मांग रखी है। बैठक में फैसला किया गया कि झारखंड सरकार में 12वें मंत्री को लेकर पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री के सामने बात रखी जाएगी। पार्टी झारखंड सरकार में 12वें मंत्री के लिए दावा भी करेगी।साथ ही पार्टी प्रतिनिधि मंडल ओबीसी आरक्षण को लेकर सरकार को अपना वादा भी याद दिलाएगी। बैठक में डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि राज्य में कार्यकर्ताओं के सम्मान में कमी है।
बता दे कि झारखंड कांग्रेस में पिछले कुछ दिनों से चल रही उठापटक और प्रदेश नेतृत्व के खिलाफ आवाज उठाने के कारण बयानबाजी जोरो पर है। प्रदेश कांग्रेस दो गुटों में बंटी हुई नजर आ रही है। दोनों गुट के नेताओं ने कुछ दिनों पहले दिल्ली का दौरा किया था। साथ ही पार्टी के शीर्ष और वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी।
कांग्रेस विधायक दल की बैठक की शुरुआत प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह ने की। हालांकि बैठक से पूर्व से ही हंगामे के आसार थे लेकिन दिल्ली से लौटने के बाद पार्टी ने चुप्पी साध रखी है