झारखंड कांग्रेस के बनाये गये नये प्रभारी अविनाश पांडेय शनिवार को रांची आयेंगे. वे सुबह 10 :55 बजे दिल्ली से रांची के लिए प्रस्थान करेंगे. वहीं, 12:50 बजे रांची पहुंचेंगे. प्रभारी बनने के बाद वे पहली बार रांची आ रहे हैं. उनका रांची आने का उद्देश्य विधायक दल की बैठक में शामिल होने के साथ पार्टी के सभी विंग के अध्यक्षों और चेयरमेन के साथ चर्चा करना है. विधायक दल की बैठक डोरंडा स्थित जल संसाधन गेस्ट हाउस में रखी गयी है. इससे पहले अविनाश पांडेय के लिए मोरहाबादी स्थित संगम गार्डन में स्वागत समारोह का आयोजन कार्यक्रम रखा गया है.
पार्टी प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बताया कि शाम तीन बजे मोरहाबादी स्थित संगम गार्डेन में नवनियुक्त प्रभारी और सह प्रभारी के स्वागत में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम सहित मंत्री-विधायक, कार्यकारी अध्यक्ष, सांसद, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक सहित जिलाध्यक्ष व प्रभारी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे़. इसके बाद प्रभारी श्री पांडेय जल संसाधन विभाग के गेस्ट हाउस में विधायकों के साथ बैठक करेंगे.
श्री सिन्हा ने बताया कि 30 जनवरी को दिन के 10 बजे बजे सभी जिला अध्यक्षों, सांसद-विधायक, पूर्व सांसद, कार्यकारी अध्यक्ष और मंच-मोर्चा के नेताओं के साथ बैठक करेंगे. फिर दो बजे अलग-अलग जिला से आये हुए प्रतिनिधियों से मिलेंगे. 31 जनवरी को 10 बजे से राजकीय अतिथिशाला में प्रदेश से राष्ट्रीय स्तर की कमेटियों में शामिल नेताओं से विचार विमर्श करेंगे. नये प्रभारी संगठन के हालात की जानकारी लेंगे. इसके साथ ही भावी कार्यक्रम तय होगा.