झारखण्ड कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा कि हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन सरकार पूरे पांच साल तक चलेगी.जनता ने हमलोगों को पांच साल के लिए जनादेश दिया है.साथ ही हमलोगों ने जनता से चुनाव के समय जो भी वादे किये हैं,उसे पूरा करने का प्रयास करेंगे.श्री सिंह रविवार को कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि हाल ही में देश के किसानों के मुद्दों को लेकर प्रदर्शन झारखंड में किया गया था. इस प्रदेश के अन्नदाता के साथ केंद्र सरकार तानाशाह के जैसे रवैया दिखा रही है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है. देश में 70 प्रतिशत लोग किसान हैं और मजदूरी करते हैं, उन्हीं पर सरकार ने वार किया है. कांग्रेस पार्टी संकल्पित है कि किसानों की किसी भी समस्या के लिए सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ते रहेंगे. उन्होंने कहा कि बड़े गर्व के साथ कह सकते हैं कि झारखंड की गठबंधन सरकार ने किसानों को राहत पहुंचाने के लिए चुनाव के घोषणा पत्र के तहत किसानों के ऋण माफी का कार्य प्रदेश में शुरू हो गया है, जबकि दूसरी तरफ केंद्र की सरकार किसानों पर बर्बरतापूर्ण करवाई कर रही है.
उन्होंने कहा कि पीडीएस सिस्टम में जिस तरह से अनाज पूरे क्षेत्र में पहुंचाया गया, कोविड-19 के दौर में किचन बनाया गया यह मिसाल है. जबकि पीडीएस सिस्टम में भाजपा के राज में लीकेज हो रही थी. इसकी निगरानी और 20 सूत्रीय कार्यक्रम के जरिए इस लीकेज को समाप्त करने पर काम किया गया है. इसके लिए चार लोगों की कमेटी बनाई है, जो जेएमएम के साथ बात करके आगे की कार्रवाई कराएगी. इस महीने के अंत तक यह तय हो जाएगा कि किसके हिस्से में कौन सा विभाग आएगा. इसके लिए 4 सदस्य कमेटी में प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, कार्यकारी अध्यक्ष केशव महत्व कमलेश्वर और राजेश ठाकुर सदस्य रहेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम और मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर मौजूद थे.