कांग्रेस गठबंधन वाली सरकारें पाकिस्तानियों को दे रहीं संरक्षण: बाबूलाल मरांडी……

पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में हिंदू पर्यटकों की हत्या को लेकर पूरे देश में आक्रोश फैल गया है. इसी के विरोध में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने झारखंड के विभिन्न जिलों में जोरदार प्रदर्शन किया. भाजपा नेताओं का आरोप है कि कांग्रेस गठबंधन वाली सरकारें देश में छिपे पाकिस्तानियों को संरक्षण दे रही हैं और उन्हें बाहर निकालने को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही हैं. रांची में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया और राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार राज्य में वैध या अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने मांग की कि ऐसे लोगों की तुरंत पहचान कर उन्हें देश से बाहर निकाला जाए.

‘पाकिस्तानी भारत छोड़ो’ के नारे लगे

रांची महानगर भाजपा ने ‘पाकिस्तानी भारत छोड़ो’ अभियान के तहत जिला स्कूल मैदान से उपायुक्त कार्यालय तक एक आक्रोश मार्च निकाला. प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और राज्य सरकार के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि केंद्र सरकार ने पाकिस्तानियों के वीजा रद्द करते हुए उन्हें 48 घंटों में देश छोड़ने का आदेश दिया है, लेकिन झारखंड समेत उन राज्यों में जहां कांग्रेस गठबंधन की सरकारें हैं, वहां इस आदेश को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है.

खूंटी और जमशेदपुर में भी प्रदर्शन

खूंटी में पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया. उन्होंने उपायुक्त कार्यालय के सामने प्रदर्शनकारियों के साथ नारे लगाए और एक ज्ञापन भी सौंपा. अर्जुन मुंडा ने कहा कि राज्य में छिपकर रह रहे पाकिस्तानियों को संरक्षण देना देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है. जमशेदपुर में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन में भाग लिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान समर्थित आतंकियों द्वारा हिंदू पर्यटकों की हत्या निंदनीय है और इसके लिए कठोर जवाब दिया जाना चाहिए.

राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश सहित कई नेता हुए शामिल

रांची में आयोजित प्रदर्शन के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, रांची विधायक सीपी सिंह, हटिया विधायक नवीन जयसवाल, भाजपा महानगर अध्यक्ष वरुण साहू, विश्वजीत सिंह समेत कई नेता उपस्थित थे. उन्होंने एक स्वर में राज्य सरकार पर हमला बोला और पाकिस्तानियों को राज्य से तुरंत बाहर निकालने की मांग की.

भारत देगा मुंहतोड़ जवाब

प्रदर्शन में शामिल हुए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड के प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि भारत की सेना आतंकियों और उनके आकाओं को करारा जवाब देगी. उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसी दुस्साहसिक हरकतें कर रहे हैं, उन्हें मिट्टी में मिला दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने झारखंड सरकार को चेतावनी दी कि अगर राज्य में छिपे पाकिस्तानियों की पहचान कर उन्हें नहीं निकाला गया, तो जनता खुद उन्हें खोजकर बाहर करेगी.

सवालों के घेरे में राज्य सरकार

भाजपा नेताओं ने बार-बार यह दोहराया कि झारखंड में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार ऐसे तत्वों को बचा रही है जो देश की सुरक्षा के लिए खतरा हैं. उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि झारखंड सरकार तुरंत कार्रवाई करे और ऐसे सभी विदेशी नागरिकों को जो अवैध रूप से यहां रह रहे हैं, उन्हें डिपोर्ट किया जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×