झारखंड में अब आदमी को कॉम्बैट (सुरक्षा बलों की वर्दी) ड्रेस के पहनने पर रोक लगा दी गई है। पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी SP और SSP को इस संबंध में कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है। IG अभियान की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि आम लोगों कॉम्बैट ड्रेस पहनने से रोकें। पत्र में कहा गया है कि अक्सर देखा जाता है कि आम नागरिक कॉम्बैट ड्रेस का उपयोग कर रहे हैं। इसी ड्रेस का इस्तेमाल अक्सर राज्य के नक्सली भी करते हैं। इसके कारण जवानों मे उग्रवादियों और आम आदमी को पहचानने में भ्रम की स्थिति हो जाती है।
IG अभियान की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी जिले के SSP और SP अपने जिले में आम नागरिक को कॉम्बैट ड्रेस ना पहने, इसके लिए नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए पुलिस मुख्यालय को अवगत कराएं। पुलिस हेडक्वार्टर की तरफ से रिपोर्ट भी मांगी गई है कि उन्होंने इस दिशा में क्या कार्रवाई की है।