सीओ ने राशन देने में कोताही को लेकर लगाई दुकानदारों को लगाई फटकार..

बुधवार को गांडेय के सीओ सफी आलम ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान राशन देने में कोताही को लेकर फटकार लगाई है। सीओ ने सुदूरवर्ती दो पंचायतों में स्थित जनवितरण प्रणाली की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने पीडीएस दुकानों की जांच की।

दरअसल ग्रामीणों द्वारा दुकानदारों के खिलाफ राशन में कटौती को लेकर शिकायत मिली थी। जिसको लेकर सीओ निरीक्षण के लिए निकले थे। इस दौरान सीओ ने वितरण पंजी, स्टॉक पंजी समेत सभी तरह के दस्तावेज की भी जांच की। इस दौरान ग्रामीणों को राशन वितरण किया पाया। इसके साथ ही उन्होंने डीलरो को सही मात्रा में खाद्यान्न वितरण करने का निर्देश दिया।

सीओ ने कहा कि अगर इस मामले में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाएगी तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीओ ने कहा कि उन्हें ग्रामीणों के तरफ से राशन में कटौती को लेकर शिकायत मिली थी। जिसको लेकर निरीक्षण कर गड़बड़ी करने वाले दुकानदारों को फटकार लगाई हैं। उन्होंने इसके साथ ही सख्त निर्देश भी दुकांकदारों को दिए कि खाधान्न की मात्रा में कटौती नहीं होनी चाहिए। शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई होगी

बता दे कि कोरोना महामारी के कारण गरीब तबके के लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा है। को रोना को रोकने के लिए सरकार को लॉकडाउन का सहारा लेना पड़ा जिससे मजदूर वर्ग के लोगों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई। ऐसे में सरकार द्वारा पीडीएस के माध्यम से मिलनेवाला खाद्यान्न से ही गरीब तबके के परिवार का जीवन यापन चल रहा हैं। ऐसे में उनके राशन में दुकानदारों द्वारा कटौती करने से उनके सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×