बिती रात झारखंड में मॉनसून के आगमन से पूर्व मूसलाधार बारिश हुइ. बारिश से लोगों को एक ओर गर्मी से राहत मिल गई है तो वहीं, दूसरी ओर बारिश लोगों के लिए आफत बनकर सामने आई. लगभग डेढ़ घंटे तक बेहद तेज बारिश उस वक्त लोगों के लिए आफत बन गइ जब रांची की सड़कों पर जल जमाव शुरू हो गया. जल मग्न रांची में जहां गाड़ियां डूबती दिखी, तो वहीं, पैदल चलने वालों लोगों के लिए भी सड़क पर चलना नदी में चलने के समान प्रतीत हुआ. इसी बीच सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो कल शाम से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ सीएम चंपाई सोरेन के काफिले को देखा जा रहा है.
नालें के गंदे पानी से होकर गुजरा कम सोरेन का काफिला..
दरअसल, कल वह प्रोजक्ट भवन से लौट रहे थे. जिसमें उनका काफिला खूब सुर्खियों में बना हुआ है. वायरल वीडियो में चंपाई सोरेन के वाहनों के समूह को हरमू रोड से गुजरते हुए देखा रहा है. तेज बारिश के कारण हरमू रोड पर भी जल जमाव का मंजर था. जल जमाव की स्थिति ऐसी हो गई थी कि जब सीएम का काफिला वहां से गुजर रहा था तो मानों जैसे नदी के बीचों बीच कोइ नाव चल रही हो. दरअसल, नाले पर अतिक्रमण की वजह से रांची नगर निगम ने हरमू रोड में नालों की अच्छी तरह से सफाई नहीं करवाई गई है, परिणामस्वरूप जब कल शाम हुई तेज बारिश के कारण नाले का गंदा पानी उफनते हुए सड़क पर आ गया. पानी का बहाव इतना तीव्र था, कि किसी नदी की भांति प्रतीत हो रहा था. इसी मंजर के बीचोबीच नाली के पानी से होते हुए सीएम चंपाई सोरेन का काफिला गुजरा.