मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को बोकारो, रामगढ़ और हजारीबाग के लोगों को 1240 करोड़ से अधिक की सौगात दी. चंदनकियारी प्रखंड के चंडीपुर मैदान से उन्होंने कुल 50 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, जिसमें 36 करोड़ 46 लाख रुपए की योजनाओं का उद्घाटन और 1204 करोड़ 11 लाख रुपए की योजनाओं का शिलान्यास शामिल है. इस मौके पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर निशाना साधा और उन पर लोगों को जाति और धर्म के आधार पर बांटने का आरोप लगाया.
जनकल्याण में लगी है सरकार
सीएम सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के हर गांव और टोले तक पहुंचकर आदिवासियों और मूलवासियों की समस्याओं का निदान करना है. उन्होंने बताया कि राज्य में रोजगार के लिए बहालियाँ शुरू हो चुकी हैं और युवाओं को नौकरियाँ दी जा रही हैं. इसके साथ ही, उन्होंने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा कभी आदिवासियों और मूलवासियों की हितैषी नहीं हो सकती. उन्होंने कहा, “बीजेपी के शासन में हमेशा हिंदू-मुस्लिम के बीच दरार पैदा की जाती है और इससे झारखंड का विकास रुकता है”.
बीजेपी पर जाति-धर्म में बांटने का आरोप
मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने हमेशा से झारखंड की डेमोग्राफी बदलने का झूठा प्रचार किया है. बीजेपी का मकसद सिर्फ हिंदू-मुस्लिम के बीच खाई पैदा कर राजनीति करना है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि “बीजेपी की नीतियाँ हमेशा राज्य को पीछे धकेलने वाली रही हैं और जब तक बीजेपी को उखाड़ फेंका नहीं जाएगा, तब तक झारखंड का भला नहीं हो सकता”. मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर राज्य की जनता को जाति और धर्म के नाम पर बांटने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी सरकार सबको साथ लेकर चलने में विश्वास करती है. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर वहाँ की समस्याओं का समाधान करने पर जोर दिया, जिससे सही मायने में विकास हो सके.
बोकारो में 500 बेड के मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की आधारशिला
कार्यक्रम के दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने बोकारो जिले में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की आधारशिला रखी. इनमें 500 बेड के मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माण प्रमुख है, जो जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करेगा. इस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का नाम स्वर्गीय जगरनाथ महतो के नाम पर रखा गया है, जो कोरोना काल में अपनी जान गंवा बैठे थे. इसके साथ ही, तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन ललपनिया में 50 मेगावाट के सौर ऊर्जा प्लांट का भी शिलान्यास किया गया. यह परियोजनाएँ बोकारो के लोगों के लिए एक बड़ा तोहफा साबित होंगी.
रामगढ़ और हजारीबाग को भी मिली सौगातें
बोकारो के साथ ही मुख्यमंत्री ने रामगढ़ और हजारीबाग जिलों के लिए भी बड़ी घोषणाएँ कीं. रामगढ़ जिले के पतरातू में उन्होंने रेल ओवरब्रिज का शिलान्यास किया, जिससे वहां के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और यातायात सुचारू हो सकेगा. इसके अलावा, हजारीबाग जिले में मुख्यमंत्री ने नगर निगम भवन और 5000 मिलियन टन क्षमता वाले कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन किया, जिससे कृषि उत्पादों के संरक्षण में मदद मिलेगी. हजारीबाग की झील के सौंदर्यीकरण के लिए भी मुख्यमंत्री ने शिलान्यास किया, जिससे पर्यटकों को एक आकर्षक स्थल मिलने की संभावना है.
सरकार की विकास योजनाएँ और बीजेपी पर आरोप
मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि उनकी सरकार पूरी तरह से जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में लगी है. हर गांव-टोले तक पहुंचकर वहां की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार ने राज्य में नौकरी बहालियाँ शुरू की हैं और युवाओं को रोजगार के अवसर दिए जा रहे हैं. उन्होंने जनता से अपील की कि वे बीजेपी के झूठे प्रचार और उनके विभाजनकारी एजेंडे से सावधान रहें. मुख्यमंत्री ने कहा, “बीजेपी झारखंड में सिर्फ जाति और धर्म के आधार पर लोगों को बांटने की कोशिश करती है. उनकी नीतियाँ आदिवासी और मूलवासी विरोधी हैं, जो राज्य को सिर्फ पीछे धकेलने का काम करती हैं”.