रांची, 23 जुलाई 2025 | मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज रांची के दीपाटोली स्थित Curesta हॉस्पिटल पहुंचकर इलाजरत पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी बिमल लकड़ा के स्वास्थ्य का हालचाल लिया। सीएम ने Curesta Health के न्यूरो साइंसेज विभाग के निदेशक डॉ संजय कुमार से बातचीत कर उनके इलाज की पूरी जानकारी प्राप्त की।
मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि झारखंड में जल्द ही Neuro Rehabilitation Centre खोला जाएगा, ताकि राज्य के मरीजों को इलाज के लिए बाहर न जाना पड़े। उन्होंने कहा, “राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध है और जल्द ही न्यूरो रिहैब सेंटर की स्थापना की जाएगी।”
बिमल लकड़ा की हालत में सुधार
डॉ संजय कुमार ने बताया कि बिमल लकड़ा की हालत में हर दिन सुधार हो रहा है। “हमने उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा है और संभावना है कि 3 से 4 दिनों में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।”
CM ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य पर भी की बात
मुख्यमंत्री ने इस दौरान दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा, “हम सभी ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि गुरूजी जल्द से जल्द स्वस्थ होकर हमारे बीच लौटें।”
स्वास्थ्य सेवाओं पर CM का विशेष जोर
डॉ संजय कुमार ने मुख्यमंत्री की सराहना करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर अत्यंत संवेदनशील हैं और राज्य के लोगों के लिए बेहतर इलाज उपलब्ध कराने को हमेशा प्राथमिकता देते हैं।