बंशीधर महोत्सव पर गढ़वा को सीएम हेमंत सोरेन की बड़ी सौगात…..

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बंशीधर महोत्सव के अवसर पर गढ़वा जिले को 182 करोड़ 73 लाख 08 हजार रुपये की विकास योजनाओं की सौगात दी. बुधवार को आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. सीएम ने कहा कि बंशीधर महोत्सव को अब राजकीय महोत्सव का दर्जा दिया गया है और इसे और भव्य बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. उन्होंने गढ़वा को आने वाले समय में और विकास योजनाओं का तोहफा देने की भी बात कही.

बंशीधर मंदिर में पूजा-अर्चना

इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने श्री बंशीधर मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हुए इस अनुष्ठान में उन्होंने झारखंडवासियों की सुख-समृद्धि, शांति और उन्नति की कामना की. उन्होंने कहा कि बाबा बंशीधर का आशीर्वाद सभी झारखंडवासियों पर बना रहे.

आधी आबादी को बड़ा सम्मान दे रही सरकार

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड सरकार गांव-गांव तक विकास पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है. खासकर राज्य की आधी आबादी यानी महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान जो वादे किए गए थे, उन्हें सरकार बनते ही पूरा करने का काम किया गया. हालांकि, कुछ लोग उनकी योजनाओं में अड़ंगा डालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सरकार जनता के हित में कार्य करती रहेगी.

1200 करोड़ रुपये की कनहर परियोजना का तोहफा

सीएम हेमंत सोरेन ने बताया कि पलामू क्षेत्र में पानी की समस्या काफी पुरानी है, लेकिन अब इस समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने 1200 करोड़ रुपये की कनहर परियोजना की सौगात दी है. इस योजना के तहत किसानों को सिंचाई की बेहतर सुविधा मिलेगी, जिससे खेती में सुधार होगा और उत्पादन बढ़ेगा.

धार्मिक स्थलों को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना

मुख्यमंत्री ने बताया कि झारखंड सरकार धार्मिक स्थलों को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में भी काम कर रही है. पलामू जिले में आयोजित दुबीयाखांड़ मेले को राजकीय महोत्सव का दर्जा दिया गया है. इसी तरह, राज्यभर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं बनाई जा रही हैं.

‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम फिर होगा शुरू

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के लिए जल्द ही ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम को फिर से शुरू किया जाएगा. इसके तहत अधिकारियों की टीम गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याओं का निवारण करेगी.

गढ़वा को मिलेंगी और भी सौगातें

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आने वाले वर्षों में गढ़वा जिले को कई और विकास योजनाओं का तोहफा दिया जाएगा. उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार सभी वर्गों के विकास के लिए काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×