साहिबगंज में बाढ़ का सीएम हेमंत सोरेन ने लिया जायजा..

साहिबगंज : झारखंड का साहिबगंज जिला इस समय बाढ़ से परेशान है। सैकड़ों गांवों में पानी घुस गया है। हजारों लोग प्रभावित हैं। ऐसे लोगों को मदद की दरकार है। राज्य में गंगा सिर्फ साहिबगंज जिले से होकर गुजरती हैं। गंगा में उफान के कारण बाढ़ आई है। इसे लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज साहिबगंज में बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा भी किया है। मुख्यमंत्री ने हवाई सर्वेक्षण किया और अधिकाियों से प्रभावित परिवारों के बारे में जानकारी प्राप्त की। साहिबंगज जिले के बरहेट विधानसभा क्षेत्र से ही मुख्यमंत्री विधायक हैं। यह इलाका भी बाढ़ प्रभावित है।

सर्वेक्षण के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में सरकार द्वारा हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी। बाढ़ की विभीषिका का आकलन कर पीड़ितों को मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बाढ़ से प्रभावित लोगों की सुरक्षा हेतु पूरी तरह से कटिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बाढ़ से प्रभावित लोगों तक खाद्य सामग्री की आपूर्ति, उनका सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरण, उन्हें मेडिकल सुविधा प्रदान करने जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तत्पर होकर कार्य कर रही है। इसके साथ ही मवेशियों को सुरक्षित स्थल पर लाने एवं उनके चारे की भी व्यवस्था की जा रही है।

इससे पहले मुख्यमंत्री साहिबगंज जिले में बरहेट प्रखंड के फुटबॉल मैदान में विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास और परिसंपत्ति का वितरण के कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने साहिबगंज जिले के लिए 35 योजनाओं का शिलान्यास एवं विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना के अंतर्गत पंचकठिया संथाली से पंचायत से 02, कदमा पंचायत से 01 लाभुक को स्वीकृति पत्र दिया एवं प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) आवास प्लस अंतर्गत पंचकठिया पंचायत से 02 लाभुकों को स्वीकृति पत्र का वितरण किया। जे०एस०एल०पी०एस अंतर्गत ज्योति आजीविका सखी मंडल (बरहेट संथाली दक्षिणी) को आर०एफ के तहत 12,45,000 रूपये की अनुदान राशि दी । इसके अतिरिक्त विभिन्न योजनाओं के तहत लाभुकों को राशि भी प्रदान की गई। कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, राजमहल सांसद विजय हांसदा, बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×