झारखंड में चल रही एन्फोर्समेंट डायरेक्टरोट (ईडी) की छापेमारी पर सीएम हेमंत सोरेन ने एजेंसी को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि राज्य के अंदर ईडी की जो कार्यवाही चल रही है वह कार्यवाही कम और अखबार बाजी ज्यादा लग रही है. उन्होंने कहा की ऐसा लग रहा जैसे एजेंसी न्यूज चैनल की भूमिका में है. उन्होंने कहा कि ईडी के लोग कार्रवाई कम और प्रचार ज्यादा कर रहे हैं. सीएम ने कहा की ईडी की हर गतिविधियों पर उनकी नजर है. उनको किस काम के लिए अधिकृत किया गया है और वह क्या काम कर रहे हैं.
उठाया सवाल, कहा ईडी बताये अबतक क्या निकला फलाफल..
सीएम ने सवालिए लहजे में कहा की ईडी से यह भी पूछा जाना चाहिए कि अबतक उनकी रेड का फलाफल क्या निकला है. आज उन लोगों में न कोई प्रेस ब्रीफिंग की है और स्पष्ट रूप से अपनी कार्रवाई के बारे में बताया है . उन्होंने कहा कि राज्य में कार्य करने की सरकार की गति जो पकड़ रही थी उसको रोकने का प्रयास है.
6 मई से चल रही है छापेमारी..
झारखण्ड में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की छापेमारी छह मई से चल रही है. इस दौरान एजेंसी ने मनरेगा घोटाले में आरोपी निलंबित आईएएस पूजा सिंघल समेत उनके पति के करीबी सीए को गिरफ्तार किया है. साथ ही अलग अलग जिलों के जिला खनन पदाधिकारियों से भी पूछताछ की है. इतना ही नहीं इस अवधि में विशाल ठाकुर, प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव समेत कई एनी ठिकानों पर भी छापेमारी की है. आधिकारिक रूप से इन छापों के बारे में ईडी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान या जानकारी नहीं साझा की गयी है. जबकि एजेंसी अपनी वेबसाइट पर अपनी इन गतिविधियों के बारे में अपडेट करती है.