रांची के मोराबादी मैदान में CM हेमंत सोरेन ने फहराया तिरंगा..

स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में झंडोत्तोलन किया। इस मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। कार्यक्रम स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कुर्सियां लगाई। कोरोना गाइडलाइन को देखते हुए मुख्य कार्यक्रम में आम लोगों को आमंत्रित नहीं किया गया। बच्चे और 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग को अपने घर पर ही रहकर कार्यक्रम देखने की अपील की गई। पूरे कार्यकम का लाइव टेलीकास्ट किया गया। वहीं मोरहाबादी में मुख्य समारोह को देखते हुए सुबह 6 बजे से दोपहर तक एलपीएन शाहदेव चौक से एसएसपी चौक और मोरहाबादी मैदान की ओर का ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया। इस दौरान मोरहाबादी मैदान की ओर सामान्य वाहनों का परिचालन नहीं हुआ। पास युक्त वाहनों को ही आने-जाने की अनुमति दी गई।

इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम ठीक 8 बजकर 55 मिनट पर अपनी पत्नी और दोनों बच्चों सहित मोरहाबादी मैदान पहुंचे और झंडोतोलन के बाद सूबे के 33 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया। वहीं, झंडारोहण के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार झारखंड वासियों को उनका हक दिलाने के लिए वचनबद्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि रांची, जमशेदपुर एवं धनबाद में स्मार्ट मीटरिंग का कार्य किया जाएगा। स्वच्छ एवं नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए रांची के गेतलसूद डैम में 100 मेगावाट का फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट लगाया जा रहा है।

राज्य के 453 गांव में बिजली पहुंचाने के लिए 5.1 मेगावाट क्षमता वाला स्टैंड अलोन सोलर ग्रिड स्थापित किया गया है। हर घर को स्वच्छ जल उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। जल जीवन मिशन के तहत राज्य के 59 लाख ग्रामीण परिवारों को कार्यरत नल द्वारा शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य है जिसके विरूद्ध अब तक आठ लाख ग्रामीण परिवारों को कार्यरत नल द्वारा शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर हो, प्रशासन जनता के प्रति जवाबदेह और संवेदनशील हो, इसके लिए हमारी सरकार प्रयासरत है। कोरोना महामारी की संभावित तीसरी रहर में बच्चों के भी प्रभावित होने की आशंका जताई गई है। ऐसे में बच्चों को बेहतर पोषण उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार सतत प्रयत्नशील है। सरकार ने सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को पूरक पोषाहार पकाने हेतु एलपीजी की सुविधा प्रदान कर दी है।

मुख्यमंत्री ने राज्य वासियों से राज्य में भाईचारे एवं सामाजिक समरसता की भावना को मजबूत करने में सहयोग करने की अपील की। साथ ही कहा कि हम सभी मिलकर अपने रचनात्मक एवं सकारात्मक ऊर्जा का उपयोग झारखंड के नव निर्माण एवं सर्वांगीण विकास के लिए करें। उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्य वासी के सहयोग से झारखंड को विकसित एवं सुदृढ़ बनाने में वे सफल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×