राज्य में बुजुर्गों व विधवा को मिलेगा पेंशन, सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम ने किया ऐलान..

झारखंड में अब 60 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों और हर उम्र की विधवा को पेंशन का लाभ मिलेगा| इस बात की घोषणा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को दुमका के मसलिया स्थित धोबना हरिण बहाल और सांपचला में की| इसके अलावा राज्य में मुख्यमंत्री पशुधन योजना की जल्द शुरुआत होगी तथा 15 लाख नये राशन कार्ड बनाए जाएंगे| मुख्यमंत्री ने इसके लिए स्वीकृति दे दी है| श्री सोरेन ने कहा जरूरतमंद लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि राज्य सरकार उनके साथ हमेशा खड़ी है| इससे पहले मुख्यमंत्री ने दुमका के दिसोम मांझी थान में पूजा- अर्चना की|

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार गरीबों की तकलीफ को समझती है| कोरोना महामारी ने राज्य के सामने कई चुनौतियां खड़ी की थी, लेकिन सरकार डट कर इस संकट का मुकाबला कर रही है|और यहीं कारण है कि राज्य की चर्चा चारों ओर हो रही है|इस कार्यक्रम का आयोजन गरीबों, मजदूरों, किसानों के हालचाल को जानने एवं उन तक सहायता पहुंचाने के लिए किया गया|

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब राज्य में एक भी योग्य लाभुक किसी भी योजना से वंचित नहीं रहेगा|हर योग्य लाभुक को पेंशन योजना से जोड़ा जायेगा| वहीं, सभी उम्र की हमारी विधवा बहनों को पेंशन मिलेगा| राज्य सरकार आंखें मूंद कर नहीं, बल्कि आंखें खोल कर कार्य करेगी|गरीबों और मजदूरों का वाजिब हकउन्हें हर हाल में मिलेगा|

अपने संबोधन मेंमुख्यमंत्री ने प्रवासी मजदूरों का भी जिक्र किया| उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौरान दूसरे राज्यों में जिस प्रकार से हमारे मजदूर भईयों को दुतकारा गया वोबेहद चिंताजनक है| हमारे मजदूर दूसरे राज्यों से पैदल अपने घर आने के लिए निकल पड़े|हमारी सरकार ने हवाई चप्पल पहनने वालों को हवाई जहाज से उनके घरों तक पहुंचाया| विभिन्न प्रदेशों में फंसे झारखंड के लोगों को सबसे पहले हमारी सरकार ने ट्रेन के माध्यम से उनके घर तक पहुंचाने का कार्य किया| इसके साथ ही रोजगार हेतु कुछ दिनों बाद यहां के मजदूरों को रजिस्ट्रेशन कर ट्रेन के माध्यम से ही लेह- लद्दाख काम करने के लिए भेजा|

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि जो भी मजदूर अन्य राज्यों में कार्य करने के लिए जाते हैं वो लेबर डिपार्टमेंट ऑफिस जाकर अपना निबंधन अवश्य करायें| इससे भविष्य में किसी प्रकार की कोई समस्या आने पर सरकार आपकी मदद कर सके और आपको आपके घर तक ला सके| उन्होंने कहा किइस महामारी के दौरान उनकी सरकार ने अंडमान- निकोबार, लेह- लद्दाख जैसे कई अन्य दुर्गम स्थानों पर फंसे लोगों को उनके घर तक पहुंचाया|

मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा कि राज्य के लोगों को रोजगार के लिए बाहरनहीं जाना पड़े तथा गांव- शहर के आसपास उन्हें रोजगार मिल सके, इसके लिए सरकार प्रयासरत है|इस दिशा में कार्य करते हुए सरकार ने मनरेगा के तहत 3 योजनाओं की शुरुआत की है| इस बार जो मानव दिवस सृजित किये हैं वो अपने आप में रिकॉर्ड है| मुख्यमंत्री शहरी श्रमिक योजना के तहत शहर के लोगों को शहर में रोजगार की गारंटी मिलेगी| अगर रोजगार नहीं मिल पाता है तो उक्त व्यक्ति के पास कार्ड उपलब्ध होगा जिससे उन्हें बेरोजगारी भत्ता मिलेगा|श्री सोरेन ने कहा कि सरकार ने बहुत लंबी कार्य योजना तैयार कर रखी है और जल्द ही आमजनों को योजनाओं का लाभ मिलेगा|

दीदी किचन का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान गांव- गांव में दीदी किचन चलाया गया, ताकि कोई भूखा ना रहे|ये गौरव की बात है कि संक्रमण के दौरान एक भी गरीब मजदूर की मृत्यु नहीं हुई है|हालांकि, समस्या बहुत है लेकिन सरकार के पास सभी समस्याओं की जानकारी है| जनता निश्चिंत रहे जल्द सभी समस्याएं दूर होंगी|

उक्त अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा लाभुकों के बीच विभिन्न विभागों के परिसंपत्तियों का वितरण किया गया| प्रधानी पट्टा, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, श्रवण यंत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत पशु शेड, पेंशन योजना के तहत पेंशन, जिला कृषि कार्यालय के तहत सॉईल हेल्थ कार्ड, केसीसी योजना के तहत लाभ, शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल किट, मनरेगा के तहत सिंचाई कूप, वितरित किया गया| इसके अलावा 81 सखी मंडल की दीदियों को 81 लाख रुपये का चेक दिया गया| दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए स्थानीय मुखिया को बाईक एंबुलेंस की चाबी सौंपी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×