सीएम हेमंत सोरेन का ऐलान: “झारखंड में नहीं होगा लागू NRC aur UCC”…..

झारखंड में विधानसभा चुनाव 2024 की सरगर्मी के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और झारखंड में UCC और NRC लागू नहीं करने की बात दोहराई. गढ़वा में झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम सोरेन ने कहा कि राज्य में सिर्फ CNT और SPT एक्ट लागू रहेगा. उन्होंने बीजेपी पर झारखंड के आदिवासियों, मूलवासियों, दलितों और पिछड़ों के खिलाफ षड्यंत्र करने का आरोप लगाया.

UCC और NRC लागू नहीं होगा

हेमंत सोरेन ने स्पष्ट किया कि झारखंड में ना तो UCC (यूनिफॉर्म सिविल कोड) लागू किया जाएगा और ना ही NRC (नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स) का कोई स्थान होगा. उन्होंने कहा कि राज्य में CNT (छोटा नागपुर टेनेंसी एक्ट) और SPT (संथाल परगना टेनेंसी एक्ट) जारी रहेंगे. उनका आरोप था कि कुछ लोग समाज में ज़हर फैला रहे हैं और लोगों को आपस में बांटने की कोशिश कर ररहेंगे. उन्होंने लोगों से ऐसे लोगों से सावधान रहने की अपील की.

बीजेपी को बताया ‘जुमलेबाज’

मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर तीखा प्रहार करते हुए उसे ‘जुमलेबाज’ करार दिया और कहा कि ये लोग झारखंड के आदिवासी और मूलवासी लोगों को उनके हक से वंचित करना चाहते हैं. उन्होंने दावा किया कि उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाकर जेल भेजने की कोशिश की गई थी. उन्होंने बीजेपी पर राज्य की खनिज संपदा पर नजर रखने का आरोप भी लगाया और कहा कि केंद्र सरकार झारखंड की 1.36 लाख करोड़ रुपये की खनिज संपदा की बकाया राशि देने में विफल रही है.

महिलाओं के सम्मान के लिए योजनाएं और आर्थिक सहयोग

हेमंत सोरेन ने राज्य की महिलाओं के सम्मान और आर्थिक उत्थान के लिए योजनाएं शुरू करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि आने वाले पांच सालों में हर घर में एक लाख रुपये पहुंचाने का लक्ष्य है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिनके बैंक खातों में 1,000 रुपये भेजे जा रहे हैं, वे राशि बढ़ाकर 2,500 रुपये कर दी जाएगी.

बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने का वादा

सोरेन ने यह भी कहा कि झारखंड में बीजेपी को पूरी तरह से सत्ता से दूर रखने का संकल्प लिया गया है. उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि वे बीजेपी को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे. सोरेन ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी का आधार अब कमजोर होता जा रहा है और भविष्य में पांच साल के लिए फिर से उन्हें सत्ता से बाहर रखेंगे.

गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

मुख्यमंत्री ने कहा कि जेपीएससी और सीजीएल परीक्षाओं में हुई अनियमितताओं की पहचान कर ली गई है, और चुनाव खत्म होने के बाद गड़बड़ी करने वालों को जेल भेजारखेंगे. उनका कहना था कि केंद्र सरकार ने एक महीने पहले ही चुनाव करवा दिया क्योंकि उसे डर था कि अगर उनका कार्यकाल पूरा हो गया तो बीजेपी की हार निश्चित हो जाएगी.

चुनाव के चरणों पर सवाल

हेमंत सोरेन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि नक्सलवाद के खत्म होने का दावा किया जा रहा है. उन्होंने सवाल किया कि अगर नक्सलवाद खत्म नहीं हुआ है, तो पांच चरण की बजाय दो चरणों में चुनाव कैसे कराए जा रहे हैं. उन्होंने इसे नक्सलवाद के खत्म होने का संकेत बताया और कहा कि आने वाला वक्त बताएगा कि सच्चाई क्या हैं.

बांग्लादेशी घुसपैठ पर तंज

बांग्लादेश के मुद्दे पर भी हेमंत सोरेन ने बीजेपी को घेरा. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने संविधान और कानून का पालन करने की बात की थी, लेकिन बांग्लादेश के साथ अंदर ही अंदर कोई समझौता किया गया है. उन्होंने पूछा कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री को प्लेन उतारने की अनुमति क्यों दी गई और किस आधार पर उन्हें शरण दी गई है. सोरेन ने सवाल उठाया कि झारखंड में बिजली का उत्पादन होता है, लेकिन बांग्लादेश में सप्लाई की जाती है.

पेंशन योजना पर केंद्र को घेरा

मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर पेंशन योजना में अड़चनें डालने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मंईयां सम्मान योजना सभी धर्मों और वर्गों के लिए है. यह देश का पहला राज्य है जो वृद्धावस्था पेंशन की सुविधा दे रहा है, लेकिन केंद्र सरकार ने पेंशन के लिए फंड को रोक दिया है. सोरेन ने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार ने झारखंड के हिस्से का पैसा न रोका है और न ही कभी रोकेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभा में उपस्थित जनता से अपील की कि वे झामुमो प्रत्याशियों का समर्थन करें और बीजेपी की ‘जुमलेबाज’ राजनीति से सावधान रहें. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार जनता के विकास और उनकी भलाई के लिए काम करती रहेगी और राज्य में शांति और एकता कायम रखेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×