Headlines

सीएम हेमंत सोरेन ने CBSE परीक्षा में सफल छात्रों को दी बधाई, कहा – असफलता से न हों निराश, करें कड़ी मेहनत

रांची: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने परीक्षा में असफल रहने या अपेक्षित परिणाम न पाने वाले विद्यार्थियों से निराश न होने और भविष्य में बेहतर प्रदर्शन के लिए कड़ी मेहनत करने की अपील की।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा,
“CBSE 12वीं और 10वीं परीक्षा में सफल होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बहुत-बहुत बधाई और जोहार। परीक्षा में अपेक्षा के अनुरूप जिन्हें परिणाम नहीं मिल पाया वो निराश न हों, कड़ी मेहनत करते रहें। आप सभी का भविष्य उज्ज्वल हो, यही कामना करता हूं।”
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सभी विद्यार्थियों के अभिभावकों, शिक्षकों और स्कूल प्रबंधनों को भी शुभकामनाएं दीं और उनके योगदान की सराहना की।

10वीं का शानदार परिणाम, लड़कियों ने मारी बाज़ी

सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में इस बार कुल 93.66% विद्यार्थी सफल घोषित किए गए हैं। लड़कियों ने इस बार लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया। रिपोर्ट के अनुसार, लड़कियों का पास प्रतिशत लगभग 95% रहा, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 91% दर्ज किया गया।

12वीं में 88.39% विद्यार्थियों को मिली सफलता

सीबीएसई 12वीं का परिणाम भी संतोषजनक रहा। इस वर्ष 88.39% विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। बोर्ड के अनुसार, परीक्षा में लाखों छात्रों ने भाग लिया था और समग्र परिणाम पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर रहा।

मुख्यमंत्री के इस संदेश से विद्यार्थियों में उत्साह देखने को मिला है। कई छात्र और अभिभावक सोशल मीडिया पर उनके प्रेरणादायक संदेश का स्वागत कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×