देर रात तक CM हेमंत से हुई पूछताछ, पत्नी कल्पना संग ED ऑफिस से बाहर निकले..

रांची : अवैध खनन से जुड़े मामले को लेकर गुरुवार को ईडी ऑफिस पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अधिकारियों ने करीब 9 घंटे तक लंबी पूछताछ की। सुबह करीब 11.55 बजे ईडी के दफ्तर में घुसे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से रात के 10 बजे तक पूछताछ हुई। खबर है कि ईडी ने उनसे कई कागजात की मांग की है। मुख्यमंत्री से प्रवर्तन निदेशालय की अगली पूछताछ कब होगी, ये अभी साफ नहीं हो पाया है। कल उनसे सवाल-जवाब नहीं होंगे। बताया जा रहा है कि हेमंत सोरेन कल पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सकते हैं।

इधर मुख्यमंत्री के ईडी दफ्तर से बाहर निकलते ही बीजेपी सांसद ने ट्वीट कर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को कोई चीज याद ही नहीं है। इससे पहले उनसे मिलने पत्नी कल्पना सोरेन भी ईडी के दफ्तर पहुंचीं। सूत्रों के मुताबिक हेमंत सोरेन से 26 सवाल किए गए। मुख्यमंत्री से पूछताछ के लिए 100 सवालों की लिस्ट पहले से ही तैयार थी। पूछताछ के लिए बकायदा दिल्ली से अफसरों की टीम रांची पहुंची है। इन सवालों में 1000 करोड़ के अवैध खनन का मामला।

उनके विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के घर से मिले दस्तावेजों के संबंध में भी सवाल किए गए हैं। इस संबंध में सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट किया और कहा कि हेमंत सोरेन ने अपनी संपत्ति का हिसाब नहीं दे पा रहे हैं। वे सवालों से घबरा गए। इधर, दोपहर में सीएम के लिए उनके घर से खाना ईडी ऑफिस आया था। खाने में रोटी, चावल, दाल और सब्जी भेजी गई थी।

इधर ED की पूछताछ से पहले सोरेन ने ED, केंद्र सरकार और राज्यपाल को घेरा था। सोरेन ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसे समन भेजे जा रहे हैं। जैसे मैं देश छोड़ने वाला हूं। सोरेन ने केंद्र पर सरकार को गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। राज्यपाल को घेरते हुए उन्होंने कहा कि वो साजिश रचने वालों का साथ दे रहे हैं।

ईडी ऑफिस में ही घर का खाना खाया..
सीएम हेमंत सोरेन से ईडी के अधिकारी दोपहर करीब 12 बजे से लेकर रात 9 बजे के बाद तक पूछताछ करते रहे। इस दौरान ईडी ऑफिस में ही हेमंत सोरेन ने घर का खाया। इसके बाद फिर से उनसे पूछताछ शुरू हुई।

राज्य के विभिन्न हिस्सों से जेएमएम समर्थक पहुंचे रांची..
सीएम हेमंत सोरेन को ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाने की सूचना मिलते ही राज्य के विभिन्न हिस्सों से गुरुवार को जेएमएम कार्यकर्त्ताओं और समर्थकों के रांची पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। ईडी पूछताछ के दौरान बाहर जुटे समर्थकों में रांची का रातु निवासी सतीश खलको लोगों के कौतूहल का कारण बन रहा है। वह अपने शरीर पर हेमंत सोरेन की तस्वीर पेंट करा कर पहुंचा था। सीएम हेमंत सोरेन के प्रति अपनी दीवानगी को बताते हुए सतीश ने कहा कि वह अपने नेता से ईडी की पूछताछ को लेकर आहत है।

1500 जवान सुरक्षा में लगाए गए..
सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ के पहले रांची में प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। राजधानी में 1500 से ज्यादा सुरक्षा कर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया है। जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है। एयरपोर्ट के लिए वैकल्पिक रास्ता तैयार किया गया है।

खनन घोटाले में हेमंत सोरेन से तीखे सवाल..
सीएम हेमंत सोरेन के पास विभिन्न विभागों के साथ खनन विभाग का भी प्रभार है। ईडी ने अब तक की जांच में एक हजार करोड़ से अधिक का अवैध खनन और उसकी मनी लाउंड्रिंग से साक्ष्य जुटाए हैं। सूत्रों के अनुसार ईडी के अधिकारी हेमंत सोरेन से यह जानकारी हासिल करने की कोशिश की कि उन्हें इसकी जानकारी थी या नहीं है। इसके अलावा हेमंत सोरेन के विधायक पंकज मिश्रा के पास की इसमें संलिप्तता की जानकारी भी हेमंत सोरेन से कई सवाल किए।

पंकज मिश्रा के पास से चेकबुक और पासबुक मिलने पर सवाल..
ईडी को छानबीन में पंकज मिश्रा के ठिकाने से सीएम हेमंत सोरेन के हस्ताक्षर वाले चेकबुक और पासबुक भी मिले है। ये चेकबुक और पासबुक पंकज मिश्रा के पास कैसे पहुंचे, इसे लेकर ईडी की ओर से सवालों की एक विस्तृत सूची तैयार की गई थी। बताया गया है कि इस संबंध में हेमंत सोरेन से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×