कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए झारखंड में सीएम हेमंत ने की नई पाबंदियों की घोषणा..

झारखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत सभी शैक्षणिक संस्थान, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर, आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे. सभी परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है। इतना ही नहीं, अब शादी-विवाह के समारोह में अब 200 नहीं, बल्कि 50 की संख्या में ही लोग मौजूद रह सकेंगे। एक माह बाद स्थिति की समीक्षा के बाद आगे निर्णय लिया जायेगा। आपको बता दें कि सीएम ने कल शनिवार को सर्वदलीय बैठक की थी। इसमें आये सुझाव और आज मुख्यमंत्री आवास में चली बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि लोगों को स्वाथ्य लाभ कैसे दे पाए, इसपर हम लोग लगातार प्रयासरत हैं। पूरे राज्य में जिले स्तर पर ऑक्सीजन युक्त बेड को उपलब्ध कराना, राज्य में आत्मरक्षक दवाओं की उपलब्धता के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा की कोरोना संक्रमण के चेन को ब्रेक करने के लिए कुछ प्राथमिक स्तर पर निर्णय लिए गए हैं। सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थाएं, ट्रेनिंग सेंटर, आंगनबाड़ी केंद्र बंद किए जाएंगे। राज्य में होने वाली अगामी दिनों में होने वाली सभी परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा- विशेष परिस्थिति में और भी निर्णय लिए जा सकते हैं, जो राज्य हित में हो। सीएम ने लोगों से भी आग्रह किया है कि संक्रमण को हल्के में ना लें। बेवजह घूमना बंद करें। ताकि संक्रमण के चेन में रुकावट आए। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें।

झारखंड में कोरोना का मौजूदा हाल
पिछले 24 घंटे में 3,838 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई। वहीं, 30 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। मृतकों में पूर्वी सिंहभूम से 6, रांची से 5, बोकारो से 4, पश्चिमी सिंहभूम, रामगढ़, साहेबगंज और खूंटी से 2-2 जबकि धनबाद, दुमका, गोड्‌डा, गढ़वा, कोडरमा, पलामू व लातेहार से 1-1 मरीज शामिल हैं। पिछले 6 दिनों में राज्य के विभिन्न जिलों में कोरोना से 193 लोगों की मौत हो चुकी है। अब एक्टिव मरीजों की संख्या 23,045 पहुंच गई है। इनमें से केवल रांची से 9,400 मरीज शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×